
आजमगढ़ जिले के बरदह थाना क्षेत्र के उसरगावां गांव में शनिवार की रात एक दिल दहलाने वाली घटना हुई। खेत में बने मकान के बरामदे में सो रहे 80 वर्षीय बुजुर्ग राजबहादुर उर्फ मंगल सिंह की धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी गई। रविवार सुबह खेत की ओर गए ग्रामीणों ने उनका खून से लथपथ शव देखा, जिससे पूरे गांव में दहशत फैल गई। सूचना मिलते ही पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।
राजबहादुर उर्फ मंगल सिंह उसरगावां गांव के निवासी थे और उनकी पत्नी व बच्चे गाजीपुर जिले के सादियाबाद में ससुराल में रहते हैं। वे अकेले गांव में रहते थे और पाही में अपने खेत के पास बने मकान में सोते थे। शनिवार रात करीब 9 बजे, रोज की तरह वे गांव के घर से खेत पर सोने गए। बरामदे में चारपाई पर सो रहे राजबहादुर पर अज्ञात हमलावरों ने धारदार हथियार से हमला किया। उनके सिर और कंधे पर गहरे चोट के निशान मिले, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस की कार्रवाई और जांच
रविवार सुबह ग्रामीणों ने खून से सना शव देखकर पुलिस को सूचना दी। बरदह थाना पुलिस के साथ सीओ सिटी शुभम तोदी और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। प्रारंभिक जांच में राजबहादुर का किसी से कोई विवाद सामने नहीं आया है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और ग्रामीणों से पूछताछ कर रही है। फॉरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए हैं, जिसमें धारदार हथियार से हमले के निशान और खून के धब्बे शामिल हैं।
परिवार और गांव में शोक
घटना की खबर मिलते ही राजबहादुर की पत्नी और बच्चे सादियाबाद से उसरगावां पहुंचे। परिवार में कोहराम मच गया, और गांव में शोक की लहर छा गई। ग्रामीणों के अनुसार, राजबहादुर एक साधारण और शांत स्वभाव के व्यक्ति थे, जिनका किसी से कोई झगड़ा नहीं था। उनकी हत्या की वजह अभी तक स्पष्ट नहीं हो सकी है, जिससे गांव में डर का माहौल है।