तोमर ने कहा, ‘मंदसौर का आंदोलन कांग्रेस प्रायोजित था’, जानें कैसे?
भोपाल। केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने यहां शनिवार को पिछले साल मंदसौर में हुए किसान आंदोलन को कांग्रेस प्रायोजित आंदोलन करार दिया।
गनीमत रही कि उन्होंने किसानों पर गोली चलवाने के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार नहीं ठहराया। राजधानी के एक होटल में निजी समाचार चैनल ‘इंडिया टीवी’ के चुनाव मंच कार्यक्रम में तोमर ने कहा, “मंदसौर का गोलीकांड दुखद था, यह आंदोलन पूरी तरह कांग्रेस प्रायोजित था, यही कारण है कि किसानों के नाम पर किए गए आंदोलन को प्रदेश का समर्थन नहीं मिला। यह आंदोलन तहसील से जिले स्तर तक नहीं पहुंच पाया।”
पिछले साल किसान आंदोलन 1 से 10 जून तक चला था। मंदसौर जिले में हुए किसान आंदोलन के दौरान 6 जून को सुरक्षाबल द्वारा गोली चलाए जाने से 6 किसानों की मौत हो गई थी।
नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो के मुताबिक, मध्यप्रदेश में 9 साल के अंदर 11000 किसानों ने आत्महत्या कर ली। लेकिन केंद्रीय मंत्री ने संवेदना प्रकट करने के बजाय राज्य में किसानों की आत्महत्या को झुठलाने का प्रयास किया।
…तो क्या BJP के चाल में फंस गई कांग्रेस? खबर तो कुछ ऐसी ही दास्तां बयां कर रही है
तोमर ने कहा, “किसी की हत्या-आत्महत्या दुखद है, गांव में कोई भी आत्महत्या करता है तो उसे किसान की आत्महत्या करार दे दिया जाता है। राज्य का किसान खुशहाल है, इस बात का संदेश उत्पादन बढ़ने से मिलता है, राज्य की सरकार किसानों के हित में कई फैसले ले रही है।”
मोदी सरकार ने नियुक्त किया नया ED का निदेशक, संजय मिश्रा 3 माह के लिए के मिली कमान
विधानसभा चुनाव में कई विधायकों के टिकट काटे जाने की चल रही चर्चाओं के सवाल पर तोमर ने कहा कि वह चुनाव अभियान समिति के संयोजक हैं। लिहाजा, सार्वजनिक तौर पर यह नहीं कह सकते कि किसे टिकट दिया जाएगा और किसका कटेगा।
देखें वीडियो:-