शिवराज सिंह चौहान ने राहुल गांधी पर जो बयान दिया है, उसे हिन्दुस्तान के हर एक व्यक्ति को जानना चाहिए
भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए उन्हें ‘फन मशीन’ करार दिया.
शिवराज को ‘घोषणा मशीन’ कहे जाने की याद दिलाने पर मुख्यमंत्री ने कहा, “राहुल गांधी स्वयं फन मशीन हैं, जहां तक मेरी घोषणाओं का सवाल है, घोषणाएं वही व्यक्ति कर सकता है जिसके अंदर विकास की तड़प हो, जिसमें जुनून-जज्बा हो।”
तोमर ने कहा, ‘मंदसौर का आंदोलन कांग्रेस प्रायोजित था’, जानें कैसे?
शिवराज ने आगे कहा, “मैंने नर्मदा नदी का पानी क्षिप्रा नदी में लाने का अभियान शुरू किया तो दिग्विजय सिंह ने उसे असंभव कहा था, मगर मेरे लिए असंभव शब्द नहीं है, यही कारण है कि नर्मदा का पानी अन्य नदियों में भी छोड़ा जा रहा है। राज्य में सड़कों का जाल बिछ गया है, सिंचाई का रकबा बढ़ गया है।”
…तो क्या BJP के चाल में फंस गई कांग्रेस? खबर तो कुछ ऐसी ही दास्तां बयां कर रही है
कांग्रेस के 16 साल पुराने शासनकाल का जिक्र करते हुए शिवराज ने कहा कि जब उन्हें सत्ता मिली थी, तब लोगों को दो से तीन घंटे बिजली मिलती थी, सड़कें गड्ढों में बदल गई थी, आज हालात बदल गए हैं।
देखें वीडियो:-