
बीकानेर जिले के लूणकरणसर थाना क्षेत्र के वार्ड 32 में शुक्रवार (8 अगस्त 2025) देर रात अज्ञात चोरों ने शीशपाल जाट के मकान में सेंध लगाकर करीब 20 लाख रुपये की नकदी और जेवरात चुरा लिए। घटना उस समय हुई जब परिवार के सभी सदस्य बरामदे में सो रहे थे। शनिवार सुबह दरवाजा खुला देखकर चोरी का पता चला। पास के घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में चोरों की करतूत कैद हो गई, जिसके आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार, चोरों ने रात करीब 2:27 बजे मकान की पीछे की दीवार फांदकर प्रवेश किया। सीसीटीवी फुटेज में दो चोर दीवार के पास खड़े नजर आए, जिनमें से एक ने दीवार फांदकर घर में प्रवेश किया और कमरे का ताला तोड़कर बक्सों से सामान चुराया। चोरों ने 15-20 हजार रुपये नकद, 10 तोला सोने की मोहर, 2 तोला का सोना कड़ा, 4 सोने की अंगूठियां, 900 ग्राम चांदी की चार जोड़ी पाजेब, डेढ़ तोला सोने के झुमके, सोने की बाली, लूंग, और बच्चों के छोटे-छोटे गहने चुराए। इसके अलावा, हिसाब-किताब की डायरी भी ले गए। चोर ने करीब 35 मिनट बाद चुराया हुआ सामान सफेद कपड़े की पोटली में बांधकर बाहर खड़े अपने साथी को सौंप दिया और दोनों फरार हो गए।
पुलिस की कार्रवाई
चोरी की सूचना मिलते ही लूणकरणसर थानाधिकारी गणेश कुमार मौके पर पहुंचे। उन्होंने डॉग स्क्वॉड और फॉरेंसिक टीम को बुलाकर साक्ष्य जुटाए। घर के अंदर बिखरा हुआ सामान और खुली अलमारियां मिलीं, जो चोरी की पुष्टि करती हैं। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दो अज्ञात चोरों की पहचान शुरू कर दी है और उनकी तलाश के लिए कई टीमें गठित की हैं। थानाधिकारी ने बताया कि फुटेज में चोरों के चेहरे स्पष्ट नहीं हैं, लेकिन उनके हाव-भाव और कपड़ों के आधार पर सुराग तलाशे जा रहे हैं।
क्षेत्र में चोरी की बढ़ती वारदातें
बीकानेर में हाल के महीनों में चोरी की घटनाओं में वृद्धि देखी गई है। जुलाई 2025 में कोचरों के चौक में कपड़ा व्यवसायी नवरतन कोचर के सूने घर से 10-12 लाख रुपये के गहने चोरी हुए थे, और उसी रात जयनारायण व्यास कॉलोनी में भी सेंधमारी हुई थी। इसी तरह, फरवरी 2025 में तोलियासर गांव में एक परिवार के प्रयागराज जाने के दौरान उनके घर से लाखों की चोरी हुई थी। स्थानीय लोगों ने पुलिस से रात में गश्त बढ़ाने और खाली घरों की निगरानी की मांग की है।
परिवार और समुदाय में दहशत
शीशपाल जाट के परिवार में इस चोरी ने दहशत का माहौल पैदा कर दिया है। रक्षाबंधन के पर्व से ठीक पहले हुई इस घटना ने परिवार को आर्थिक और भावनात्मक रूप से झकझोर दिया। पड़ोसियों ने बताया कि शीशपाल का परिवार मेहनती और साधारण है, और उनके घर को निशाना बनाए जाने से पूरे वार्ड में डर का माहौल है। ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन से जल्द से जल्द चोरों को पकड़ने की मांग की है।