मैक्सी ड्रेस पहनने से पहले ध्यान रखें इन बातों को

बदलते दौर के साथ-साथ फैशन और पहनावा भी बदलता जा रहा है। आज साड़ी और सूट का स्थान मैक्सी ड्रेस ने ले लिया है। मैक्सी ड्रेस एक फैब्युलस ड्रेस है और इस वक्त यह फैशन की दुनिया में सबसे ज्यादा ट्रेंड में है। इस ड्रेस में आप कंफर्टेबल रहने के साथ ही कॉन्फिडेंट भी रहती हैं। यह ड्रेस सिंपल होने के साथ-साथ स्टाइलिश भी है। लेकिन मैक्सी ड्रेस पहनते वक्त आपको कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना चाहिए।

मैक्सी ड्रेस

ट्रेंड में है मैक्सी ड्रेस

आजकल मैक्सी ड्रेस बहुत फैशन में है। आज आक किसी भी पार्टी में जाती हैं तो आपको ज्यादातर हर दूसरी लड़की मैक्सी ड्रेस में नजर आती है। क्योंकि यह ड्रेस बहुत ही कंफर्टेबल होती है। इसकी खासियत यह है कि एक तो यह हवा से ऊपर की तरफ उड़ती नहीं है। साथ ही यह आपको पसीने की चिपचिपाहट से राहत देती है।

मैक्सी ड्रेस

यह भी पढ़ें: चेहरे के अनचाहे बालों को हटाने का इलेक्ट्रोलिसिस सबसे बेस्ट तरीका

ड्रेस की लंबाई

मैक्सी ड्रेस लंबी ही अच्छी लगती है। अगर आप अपनी ड्रेस को कटवालेंगी तो यह ड्रेस आप पर अच्छी नहीं लगेगी। मैक्सी ड्रेस को आपके ऐंकल से 1 इंच नीचे ही होना चाहिए। अगर आपकी ड्रेस छोटी रहेगी तो आपकी हाइट कम लगेगी। साथ ही ड्रेस भी अच्छी नहीं लगेगी ।

ड्रेस की लंबाई

फुटवेअर

हो सकता है कि आपको बैलेरीनाज यानी बेली वाले जूतों से बहुत प्यार हो लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि आप इसे हर ड्रेस के साथ पहन लें। मैक्सी ड्रेस ओपन टो हील्स और फ्लाट्स के साथ ही बेस्ट लगती है। बेलीज मैक्सी ड्रेस के फ्लो को खराब कर देती और आपका पूरा लुक बर्बाद हो जाता है। अपनी ड्रेस से मैचिंग स्ट्रैप वाले फ्लैट्स पहनें जिससे आपकी हाइट भी अधिक लगेगी।

यह भी पढ़ें: मेथी के साथ-साथ पत्तों को भी खा लिया तो… समझो मौत पक्की

टाइट फिंटिग की ड्रेस ना पहनें

टाइट मैक्सी ड्रेस पहनने से बचें। ड्रेस जितनी टाइट होगी उतनी ही अच्छी नहीं लगेगी। आज कल मैक्सी के ऊपर जैकेट पहनने का भी ट्रेंड चल रहा है। लेकिन जैकेट का चुनाव करने से पहले आपको ड्रेस की डिजाइन का भी ध्यान रखना पड़ेगा। अगर आपकी ड्रेस मल्टी कलर की है तो आप किसी एक ही रंग की जैकेट का चुनाव करें। अगर आपकी ड्रेस एक रंग की है तो आप मल्टी कलर का जैकेट ले सकती हैं। साथ ही आपकी ड्रेस ना ज्यादा टाइट होनी चाहिए ना ही ज्यादा लूज।

टाइट फिंटिग

 

 

LIVE TV