काशी विश्वनाथ मंदिर श्रद्धालुओं के लिए हुआ बंद, जानें इसकी वजह

विश्व प्रसिद्ध काशी विश्वनाथ मंदिर (Kashi Vishwanath Temple) श्रद्धालुओं के लिए एक बुरी खबर है क्योंकि मंदिर मंगलवार और बुधवार को बंद रहेगा। काशी विश्वनाथ मंदिर कॉरिडोर में जारी निर्माण कार्य की वजह से श्रद्धालुओं के लिए मंदिर को 3 दिनों के लिए बंद किया गया है। इसके बारे में वाराणसी के कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने बताया, “काशी विश्वनाथ धाम का काम अब अंतिम चरण में है। ऐसे में मंदिर परिसर में कुछ निर्माण गतिविधियों की सुविधा के लिए 30 नवंबर और 1 दिसंबर को मंदिर में श्रद्धालुओं का प्रवेश बंद किया गया है।” उन्होंने साथ ही यह भी बताया कि 29 नवंबर को सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक मंदिर को बंद किया गया था।

गौरतलब है कि वाराणसी से सांसद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 दिसंबर को काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का लोकार्पण करने वाले हैं। इसके लिए यहां जोरशोर से तैयारियां चल रही हैं। लोकार्पण के दिन कई प्रमुख धर्माचार्य भी पीएम मोदी के साथ मंच साझा करने वाले हैं। इस दौरान काशी में फिर से देव दीपावली जैसा उत्सव देखने को मिलेगा। एक बार फिर से घाटों पर दीप सजेंगे और लेजर शो होगा।

सूत्रों के अनुसार 13 दिसबंर को काशी विद्वत परिषद् की देखरेख में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 अर्चकों के साथ बाबा विश्वनाथ का जलाभिषेक और पूजा-अर्चना करेंगे। माना जा रहा है कि कॉरिडोर के रास्ते से गंगा जल लेकर पीएम मोदी बाबा विश्वनाथ के दरबार जाएंगे और उसके बाद वहां पूजन अर्चन की शुरुआत होगी। देशभर के संत महात्मा और पीठाधीश्वर इस भव्य आयोजन में शामिल होंगे।

आपको बता दें कि बाबा विश्वनाथ का ये अद्भुत धाम करीब 600 करोड़ की लागत से तैयार किया गया है। 55 हजार वर्ग मीटर में बने इस धाम में श्रद्धालुओं के लिए 28 भवनों का निर्माण किया गया है, जिसमें पर्यटक सुविधा केंद्र, मुमुक्षु भवन, सिटी म्यूज़ियम, वाराणसी गैलरी, यात्री सुविधा केंद्र, वैदिक भवन, आध्यात्मिक पुस्तक केंद्र, जलपान केन्द्र और अन्न क्षेत्र को शामिल किया गया है। इन सब के अलावा मंदिर चौक श्रद्धालुओं के लिए सबसे आकर्षण का केंद्र होगा।

LIVE TV