कासगंज हिंसा : आज कोर्ट में पेश होगा चंदन गुप्ता का कातिल सलीम

कासगंज

कासगंज। कासगंज में गणतंत्र दिवस के मौके पर निकली तिरंगा यात्रा के दौरान हुई सांप्रदायिक हिंसा में मारे गए युवक चंदन गुप्ता की हत्या का मुख्य आरोपी सलीम को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया गया है। सली को आज पुलिस कोर्ट में पेश करेगी। सलीम को कासगंज से ही गिरफ्तार किया गया है।

सलीम की गिरफ्तारी के बाद एसटीएफ और पुलिस टीमों ने पूछताछ की और हत्या में इस्तेमाल पिस्टल को बरामद किया है। पूछताछ के बाद फरार चल रहे सलीम के भाई वसीम और नसीम पर भी शिकंजा कसा गया है और उनकी भी गिरफ्तारी जल्द हो सकती है। बता दें कि चंदन गुप्ता हत्याकांड में तीन भाई सलीम, वासिम और नसीम मुख्य आरोपी हैं।

यह भी पढ़ें : आज खुलेगा केंद्र का पिटारा, जनता को आम नहीं ‘ख़ास’ बजट की है उम्मीद

बता दें कि, चंदन गुप्ता के पिता सुशील गुप्ता ने मामले में 18 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज कराई थी. मामले में सुशील गुप्ता ने जिन लोगों के खिलाफ FIR दर्ज कराई है, उसमें सलीम, वसीम, नसीम, जाहिद उर्फ जग्गा, आसिफ कुरैली उर्फ हिटलर, असलम कुरैशी, असीम कुरैशी, नसरुद्दीन, अकरम, तौफिक, खिल्लन, शबाव, राहत, सलमान, मोहसिन, आसिफ जिम वाला, सादिक और बबलू शामिल हैं. इन आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 147, 148, 149, 341, 336, 307, 302, 504, 506, 124A के तहत मामले दर्ज किए गए हैं.

इससे पहले केंद्र सरकार ने मंगलवार को कासगंज जिले की स्थिति पर प्रदेश सरकार से रिपोर्ट मांगी। यहां गणतंत्र दिवस पर एक युवक की हत्या होने के बाद हिंसा फैल गई थी। गृह मंत्रालय के सूत्रों ने बताया कि मंत्रालय ने प्रदेश सरकार से इसकी विस्तृत रिपोर्ट मांग कर पूछा है कि प्रदेश सरकार ने स्थिति से निपटने के लिए क्या-क्या कदम उठाए।

यह भी पढ़ें : पहले शाम 5 बजे पेश होता था आम बजट, जानिए क्यों और किसने बदला नियम

युवक की हत्या के बाद आक्रोशित भीड़ ने तीन दुकानों, दो बसों और एक कार में आग लगा दी थी। जिला प्रशासन ने कहा कि उसने जिले में तनाव कम करने के लिए कई कदम उठाए। राज्य सरकार ने जिले के पुलिस अधीक्षक को हटा दिया है।

गृह मंत्रालय के नियंत्रण कक्ष के आंकड़ों के अनुसार हिंसा के आरोप में 118 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि किसी अप्रिय स्थिति से बचने के लिए जिले के संवेदनशील स्थानों पर पुलिस के अलावा दंगारोधी द्रुत कार्य बल को भी तैनात किया गया है।

LIVE TV