इंजीनियरिंग छात्रों का अनोखा आविष्कार, अब ‘ब्लूटूथ’ हेलमेट आपको बताएगा रास्ता

बेंगलुरु। आजकल के युवाओं में बाइक का ज़बरदस्त क्रेज देखने को मिलता है। सभी की दिली ख्वाहिश होती है कि उनके पास तेज़ रफ़्तार वाली बाइक हो। लेकिन बढ़ती रफ़्तार वाली मोटरसाइकिल के कारण रोड एक्सीडेंट के मामले भी तेजी से बढ़ते जा रहे हैं।

'ब्लूटूथ' हेलमेट

लेकिन अब हम आपको एक ऐसे हेलमेट के बारे में बताने जा रहे हैं, जोकि आपकी सुरक्षा के साथ-साथ आपका मार्गदर्शन भी करेगा।

दरअसल, अब आपको बाइक चलाते समय रास्ते को ढूंढने में परेशानी होती है तो अब आपकी परेशानी का समाधान कर्नाटक के दो छात्रों ने निकाल लिया है। एक ऐसा हेलमेट जो आपके मोबाइल से जुड़ा होगा और इसमें नेविगेशन सिस्टम भी होगा। इस हेलमेट की सहायता से आप अपने मनचाहे स्थान तक पहुंच सकेंगे। वो भी बिना किसी से रास्ता पूछे।

बता दें कर्नाटक के इंजीनियरिंग के दो छात्र योगेश और अभिजीत ने ‘ब्लूटूथ से लैस रूट मार्गदर्शक हेलमेट’ बनाकर आपके रास्तों को और आसान बना दिया है।

कीमत मात्र 1500 रूपये

वैसे तो अगर आप कोई ब्रांडेड हेलमेट खरीदते हैं, तो उसकी कीमत करीब 1500 रुपये से शुरू होती है। इसीलिए कर्नाटक के दोनों छात्रों (योगेश और अभिजीत) ने भी इस हेलमेट की कीमत को 1500 रुपये रखा है। ताकि लोगों को इसे खरीदने में आसानी हो सकें।

ब्लूटूथ सुविधाओं से लैस हेलमेट

कर्नाटक के योगेश और अभिजीत ने बताया कि हेलमेट में ही ब्लूटूथ स्थापित है, जो मोबाइल से जुड़ा है। जोकि गूगल मैप्स की मदद से उपयोगकर्ता को नेविगेट करेगा।

गुरुग्राम में छात्रों ने बनाया था एयरकंडिशनर हेलमेट

यह कोई पहली बार नहीं है, जब हेलमेट में ऐसी आधुनिक सुविधाओं का प्रयोग किया गया हो। पिछले साल गुरुग्राम के कार्टरपुरी में स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के कक्षा नौ छात्रों ने एक ऐसा वातानुकुलित हेलमेट इजाद किया था। जोकि पहनने पर सिर को ठंडा करता है।

यह भी पढ़ें:- Pics: इंजीनियर्स का करिश्मा, बर्फ पर 250 की स्पीड़ से ‘उड़ी’ बिना पहियों वाली कार

इस हेलमेट में कूलिंग सिस्टम लगाया गया है। इस हेलमेट में ब्लूटूथ और जीपीएस की सुविधा है। छात्रों ने इस हेलमेट को भी देशी तकनीक से बनाया था। इसको बनाने में मात्र 1000 रुपये का खर्चा आया था।

यह भी पढ़ें:- हार्ले-डेविडसन से हुई बड़ी चूक, वापस बुलाने पड़े 2,51,000 से ज्यादा मॉडल

बता दें यह एयरकंडिशनर हेलमेट सौर ऊर्जा से चलता है।

देखें वीडियो:-

LIVE TV