करण अर्जुन लौट आए! सिनेमाघरों में दोबारा रिलीज होगी शाहरुख खान, सलमान खान की क्लासिक; ऋतिक रोशन ने दी प्रतिक्रिया
कल्पना कीजिए कि अगर सलमान खान और शाहरुख खान फिर से बड़े पर्दे पर साथ नजर आएं तो क्या होगा। जहां हम एक बार फिर से उनके किसी नई फिल्म में साथ नजर आने का इंतजार कर रहे हैं, वहीं उनकी पुरानी क्लासिक फिल्म ‘करण अर्जुन’ एक बार फिर बड़े पर्दे पर धमाल मचाने जा रही है।
पिछले कुछ दिनों से नॉर्थ में भी फिल्मों को दोबारा रिलीज करने का चलन शुरू हो गया है। जहां नई फिल्मों को उम्मीद के मुताबिक रिस्पॉन्स नहीं मिल रहा है, वहीं पुरानी फिल्में दोबारा रिलीज हो रही हैं और हिट भी हो रही हैं। पिछले कुछ महीनों में रॉकस्टार, वीर जारा, लैला मजनू और तुम्बाड जैसी कई फिल्में दोबारा रिलीज हो चुकी हैं। अब शाहरुख खान और सलमान की क्लासिक फिल्म ‘करण अर्जुन’ की बारी है।
इस तारीख को फिर से रिलीज होगी ‘करण अर्जुन’
री-रिलीज फिल्मों को मिल रहे रिस्पॉन्स को देखने के बाद यह प्लान किया जा रहा है कि सलमान खान और शाहरुख खान की 1995 की कल्ट क्लासिक फिल्म ‘करण अर्जुन’ फिर से बड़े पर्दे पर होगी। अगर ऐसा होता है तो फैंस के लिए यह बड़ी ट्रीट होगी। फिल्म जनवरी 2025 में 30 साल पूरे करने जा रही है। ऐसे में इसे 22 नवंबर 2024 को सिनेमाघरों में फैंस के लिए लाया जा रहा है। फिल्म को री-रिलीज करने से पहले सोमवार को इसका 1 मिनट 4 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया।
ऋतिक रोशन ने शेयर की खुशखबरी
जो लोग नहीं जानते हैं, उनके लिए बता दें कि ऋतिक रोशन ने करण अर्जुन के सेट पर बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम किया था। इसके अलावा, दिग्गज अभिनेता राकेश रोशन ने फिल्म को प्रोड्यूस किया था। इसलिए, यह पल रोशन परिवार के लिए भी बहुत महत्वपूर्ण है। गौरतलब है कि ऋतिक ने करण अर्जुन का ट्रेलर शेयर करते हुए लिखा, ‘सिनेमा फिर कभी वैसा नहीं रहा… जब करण अर्जुन पहली बार बड़े पर्दे पर साथ आए। 22 नवंबर 2024 से दुनिया भर के सिनेमाघरों में करण अर्जुन के पुनर्जन्म को फिर से जीएं!’
फिल्म के बारे में
सलमान और शाहरुख के अलावा, इस फिल्म में राखी, ममता कुलकर्णी और काजोल भी मुख्य भूमिकाओं में हैं। जॉनी लीवर, अर्जुन, जैक गौड़, रंजीत और आसिफ शेख सहायक भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म दो भाइयों के बारे में है, जिन्हें उनके स्वार्थी चाचा ने मार डाला है। वे पुनर्जन्म लेते हैं और बदला लेने के लिए अपनी माँ के पास लौटते हैं।