अयोध्या: विवाह पंचमी पर पीएम मोदी ने राम मंदिर के शिखर पर फहराया भगवा ध्वज

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को श्री राम जन्मभूमि मंदिर के मुख्य शिखर पर भगवा ध्वज फहराकर मंदिर निर्माण के एक महत्वपूर्ण चरण को पूर्ण किया। यह ध्वज पारंपरिक उत्तर भारतीय नागर शैली में बने भव्य शिखर पर फहराया गया।

मंदिर परिसर की चारदीवारी (परकोटा) करीब 800 मीटर लंबी है, जिसे दक्षिण भारतीय वास्तुकला परंपरा में डिज़ाइन किया गया है। इस तरह उत्तर और दक्षिण भारतीय शिल्प परंपराओं का सुंदर संगम राम मंदिर में देखने को मिल रहा है।

प्रधानमंत्री मोदी भव्य रोड शो के बाद राम मंदिर पहुंचे। उन्होंने वीआईपी गेट नंबर-11 से प्रवेश किया। सबसे पहले सप्तऋषि मंदिर, शेषावतार मंदिर और मां अन्नपूर्णा मंदिर में दर्शन-पूजन किया। इसके बाद राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत के साथ वैदिक मंत्रोच्चार के बीच रामलला के दरबार में मत्था टेका और विशेष पूजा-अर्चना की।

दर्शन-पूजन के पश्चात प्रधानमंत्री ने मंदिर के सर्वोच्च शिखर पर भगवा ध्वज फहराकर ध्वजारोहण समारोह को संपन्न किया। यह आयोजन विवाह पंचमी के पावन पर्व पर हुआ, जब भगवान राम और माता जानकी के विवाह की स्मृति मनाई जाती है।

LIVE TV