अयोध्या: पीएम मोदी व मोहन भागवत ने किए रामलला के दर्शन, 191 फीट ऊंचे शिखर पर थोड़ी देर में फहराया जाएगा भगवा ध्वज

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत ने मंगलवार को श्री राम जन्मभूमि मंदिर में रामलला के दर्शन किए तथा वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पूजा-अर्चना की। इसके तुरंत बाद मंदिर के 191 फीट ऊंचे मुख्य शिखर पर भव्य ‘ध्वजारोहण’ समारोह शुरू होने वाला है, जिसमें भगवा ध्वज फहराया जाएगा।

विवाह पंचमी के पावन अवसर पर आयोजित यह ध्वजारोहण समारोह मंदिर के शिखर और परकोटा निर्माण के पूर्ण होने का प्रतीक माना जा रहा है।

LIVE TV