
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत ने मंगलवार को श्री राम जन्मभूमि मंदिर में रामलला के दर्शन किए तथा वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पूजा-अर्चना की। इसके तुरंत बाद मंदिर के 191 फीट ऊंचे मुख्य शिखर पर भव्य ‘ध्वजारोहण’ समारोह शुरू होने वाला है, जिसमें भगवा ध्वज फहराया जाएगा।
विवाह पंचमी के पावन अवसर पर आयोजित यह ध्वजारोहण समारोह मंदिर के शिखर और परकोटा निर्माण के पूर्ण होने का प्रतीक माना जा रहा है।





