केआरके ने दी ट्विटर को धमकी, नहीं पूरी हुई शर्त तो करेंगे सुसाइड
मुंबई : के आर के नाम से फेमस एक्टर कमाल राशिद खान कभी किसी एक्टर पर कमेंट की वजह से तो कभी किसी फिल्म की धज्जियां उड़ाने की वजह से खबरों में बने रहते हैं. एक बार फिर उन्होंने लोगों का ध्यान अपनी तरफ कर लिया. सोशल मीडिया पर तहलका मचाने वाले कमाल ने उन्हें भी नहीं छोड़ा और भारी भरकम धमकी दे डाली.
के आर के अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए बॉलीवुड एक्टर्स पर भद्दे कमेंट गाली-गलौज और ट्रोलिंग करते रहते हैं. उनका ये सब करना भारी पड़ गया. अभी कुछ दिन पहले इन सब विवादों के चलते के आर के का ट्विटर अकाउंट बंद कर दिया गया.
खबरों के मुताबिक, केआरके के ट्विटर अकाउंट को सस्पेंड करने में आमिर खान का हाथ है क्योंकि केआरके ने फिल्म ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ को लेकर आमिर को ट्रोल किया था.
यह भी पढ़ें : ‘शादी में जरूर आना’ का नया पोस्टर लॉन्च, अलग हैं ये बाराती
के आर के ने एक प्रेस रिलीज जारी करके कहा है कि @Twitterindia और स्टाफ महिमा कौल, विरल जैन और तरनजीत सिंह से मेरी रिक्वेस्ट है कि मेरे एकाउंट को 15 दिन के अंदर दोबारा से शुरू किया जाए. उन्होंने ये भी कहा कि पहले उन्होंने मुझ पर लाखों रुपये चार्ज किए और फिर अचानक ही मेरा एकाउंट सस्पेंड कर दिया. उन्होंने मुझे धोखा दिया, इसलिए मैं दुखी हूं.
उसके बाद केआरके ने कहा अगर मेरा अकाउंट नही रिस्टोर किया गया तो मैं आत्महत्या कर लूंगा और मेरी मौत के जिम्मेदार आप लोग होंगे.