‘शादी में जरूर आना’ का नया पोस्टर लॉन्‍च, अलग हैं ये बाराती

शादी में जरूर आना का नया पोस्‍टरमुंबई। फिल्‍म शादी में जरूर आना का नया पोस्‍टर लॉन्‍च हुआ है। इस पोस्‍टर में राजकुमार राव और कृति खरबंदा दूल्‍हा-दुल्‍हन के रूप में दिखे हैं। कुछ दिन पहले फिल्‍म का दूसरा पोस्‍टर लॉन्‍च हुआ था दूसरे पोस्‍टर में राजकुमार दूल्‍हें के अंदाज में नजर आए थे लेकिन कृति सिंपल साड़ी में थीं। नए पोस्‍टर में कृति भी दुल्‍हन के अंदाज में हैं।

बता दें, यह फिल्‍म का तीसरा पोस्‍टर हैं। दो दिन पहले ही फिल्‍म का नया गाना रिलीज हुआ है।दो दिन पहले फिल्म शादी में जरूर आना का नया गाना ‘मेरा इंतकाम देखेगी’ लॉन्च हुआ था।

यह भी पढ़ें:  शाहरुख की ‘वो’ बात जो करती है दिल पर राज, ऐसा करने वाले पहले सुपरस्‍टार

इसके अलावा अबतक ‘जोगी’, ‘मैं हूं साथ तेरे’ और ‘पल्‍लो लटके’ गाने लॉन्‍च हो चुके हैं। जहां शुरुआती दो गाने पूरी तरह रोमांटिक थे तो तीसरा गाना फुल टू डांस नबर था। लॉन्च हुआ चौथा गाना फिल्म के बाकी सभी गानों से काफी जुदा है। चौथा गाना बदले की आग से भरा हुआ है।

यह भी पढ़ें:  #BB11: आकाश ने बिग बॉस के घर में उतारी पैंट, सपना, बंदगी ने बंद की आंखें

गानों के अलावा फिल्म का जूकबॉकस और ट्रेलर रिलीज हो चुका है। फिल्म का स्‍टोरी प्‍लॉट काफी हद तक वरुण धवन और आलिया भट्ट की फिल्‍म ‘बद्रीनाथ की दुल्‍हनिया’ से मेल खाता है। हालांकि इसका ट्विस्‍ट इसे बाकी फिल्मों से अलग बनाता है।

10 नवंबर को फिल्म ‘शादी में जरूर आना’ रिलीज होने वाली है। यह इस साल की राजकुमार राव की पांचवी रिलीज है। इस फिल्म में राजकुमार रोंमांस ही नहीं बल्कि इंतकाम लेते नजर आएंगे। रत्‍ना सिन्‍हा द्वारा डायरेक्ट इस फिल्म को विनोद बच्‍चन ने प्रोड्यूस किया है। इस फिल्‍म में राजकुमार राव के अपोजिट कृति खरबंदा नजर आ रही है। कृति इससे पहले ‘गेस्‍ट इन लंदन’ में नजर आई थीं।

 

LIVE TV