6 महीने में दिखा ‘कालाकंदी’ का दूसरा फर्स्‍ट लुक, बदल गई रिलीज डेट

कालाकंदी का फर्स्‍ट लुकमुंबई। सैफ अली खान की फिल्‍म कालाकंदी का फर्स्‍ट लुक लॉन्‍च हुआ है। फिल्म ‘कालाकंदी’ के फर्स्‍ट लुक में सैफ के पुराने कालाकंदी लुक के साथ पूरी स्‍टार कास्‍ट नजर आई है। बीते दिन इसका टीजर पोस्‍टर लॉन्‍च किया गया था।

‘कालाकंदी’ के टीजर पोस्‍टर में सैफ की शैडो इमेज दिखी थी। टीजर पोस्‍टर में उनका चेहरा नहीं नजर आया था। कालाकंदी के फर्स्‍ट लुक के साथ ही इसके ट्रेलर की रिलीज डेट का भी खुलासा हो गया है। आज ही कालाकंदी का ट्रेलर ही लॉन्‍च होगा।

कालाकंदी का सबसे पहला पोस्‍टर 6 महीने पहले 12 जुलाई को आया था। उसे भी फर्स्‍ट लुक के नाम से शेयर किया गया था। उस पोस्‍टर से ही सैफ का कालाकंदी वाला अतरंगी लुक रिवील हो गया था। उस फर्स्‍ट लुक की लॉन्‍चिंग के अगले दिन ही कालाकंदी का टीजर रिलीज हो गया था।

पहले फिल्‍म की रिलीज डेट 8 सितंबर रखी गई थी। अब 6 महीने बाद आए नए पोस्‍टर के साथ ही नई रिलीज डेट भी आ गई है। अब सैफ की फिल्‍म कालाकंदी 12 जनवरी 2018 को रिलीज होगी।

यह भी पढ़ें: #BirthdaySpecial: प्रीति की वजह से टूटा था इनका घर, लगा था ‘मैनईटर’ होने का इल्‍जाम

टीजर को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्‍म ब्‍लैक कॉमेडी होने वाली है। खबरों के मुताबिक, फिल्‍म में सैफ के किरदार को कैंसर होता है, जिसकी जानकारी उसे अचानक से होती है। इसके बाद वह काफी उदास हो जाता है। इसी दौरान उसके भाई की शादी भी होने वाली होती है। इसलिए वह बिंदास तरीके से व्‍यवहार करने लगता है। कालाकंदी के टीजर ने फिल्म कॉकटेल की याद दिलाई थी। हालांकि इसका टीजर काफी कंफ्यूजिंग था।

यह भी पढ़ें: शशि थरूर के निधन ने मचाई सनसनी, कातिल पर फूटा करण पटेल का गुस्‍सा

अक्षत वर्मा द्वारा डायरेक्‍ट इस फिल्‍म में सैफ का किरदार काफी दमदार है। इस फिल्म में तीन कहानियां दिखाई गई हैं। तीन कहानियों में से सैफ एक कहानी का हिस्‍सा है।

इस कहानी में अक्षय ओबरॉय सैफ के भाई के किरदार में नजर आएंगे। कुछ महीनो पहले दिए इंटरव्‍यू में अक्षय नें अपने और सैफ के किरदार की तारीफ की थी। उन्‍होंने दोनों किरदार को फिल्‍म का अच्‍छा ओर सशक्‍त किरदार बताया था।

 

 

 

 

https://youtu.be/XH2vPgekW2k?t=7

LIVE TV