शशि थरूर के निधन ने मचाई सनसनी, कातिल पर फूटा करण पटेल का गुस्‍सा

शशि थरूर का निधनमुंबई। शशि थरूर का निधन हो गया है। शशि थरूर के निधन की खबर से लोगों को गहरा धक्‍का पहुंचा है। इस खबर ने सबसे ज्‍यादा राजनीति के गलियारों में हलचल मचा दी है। लोगों को हैरानी ज्‍यादा है कि अचानक से ऐसा क्‍या हुआ कि शशि थरूर का निधन हो गया।

राजनीतिक शख्‍सियत का अचानक से निधन हो जाना, वो भी ऐसे समय पर जब उनकी तबियत नासाज भी न हो, तो चारों ओर से सवाल उठना शुरू हो जाते हैं। शशि थरूर के निधन की खबर भी लोगों के लिए कुछ ऐसी ही रही जिसने हर किसी के पैरों तले जमीन खिसका दी। टीवी चैनल पर शशि थरूर के निधन की खबर देखते ही शोक संदेशों की झड़ी लग गई।

इन सबके बीच सोशल मीडिया पर छोटे पर्दे के एक्‍टर करण पटेल दुख जताते नहीं गुस्‍सा करते नजर आए। उनका ये गुस्‍सा हैरानी लायक नहीं बल्कि लाजमी था। क्‍योंकि शशि थरूर का निधन कोई साजिश नहीं एक गलती थी। ये मीडिया के द्वारा की गई एक ऐसी गलती है जिसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें: साइलेंट रोमांटिक हीरो शशि कपूर को रोमांस किंग ऐसे देंगे ट्रिब्‍यूट

बात दें, वेटरन एक्‍टर शशि कपूर के निधन पर उन्‍हें श्रद्धांजली देते समय मीडिया ने शशि थरूर को जीते जी मार डाला। जाने माने टीवी चैनल न्‍यूज एक्‍स ‘news x’ ने ‘Remembering Shashi Tharoor’ टेलिकास्‍ट कर दिया था। हालांकि ये श्रद्धांजली शशि कपूर के लिए थी।

सिर्फ ‘news x’ ही नहीं ‘Times Now’ जैसे विश्‍वसनीय मीडिया सोर्स ने बकायदा शशि थरूर के निधन के ट्वीट कर डाले थे। हालांकि गलती का एहसास होने के बाद ‘Times Now’.

यह भी पढ़ें: जल्द बनेगी ‘स्टार ट्रेक’ की अगली कड़ी, जे और क्वेंटिन टारंटिनो का होगा साथ

स्‍टार प्‍लस के शो ये है मोहब्‍बतें के लीड एक्‍टर करण पटेल ने न्‍यूज की हेडिंग के साथ ही चैनल की तस्‍वीर शेयर कर नाराजगी जाहिर की है। ऐसी गलति होना मीडिया की छवि धूमिल करती है। ऐसे जागरुक पत्रकारिता के तौर पर मीडिया पर हर तरफ से सवाल खड़े होने लगते हैं।

इस पर शशि थरूर ने भी ट्वीट कर मीडिया को प्रीमेच्‍योर कहा था।

 

 

 

LIVE TV