#BirthdaySpecial: प्रीति की वजह से टूटा था इनका घर, लगा था ‘मैनईटर’ होने का इल्‍जाम

शेखर कपूर के जन्‍मदिन पर

मुंबई। बॉलीवुड हसीनाओं की खूबसूरती जितनी चर्चा में रहती है, उतना ही बदनाम भी होती है। इंडस्‍ट्री में ऐसी कई एक्‍ट्रेस हैं जिनकी निजी जिंदगी झांकी जाए तो पता चलता है कि उन्‍होंने किसी का बसा बसाया घर उजाड़ दिया है। आज प्रोड्यूसर शेखर कपूर के जन्‍मदिन पर प्रीति जिंटा का जिक्र ऐसी ही एक्‍ट्रेस के तौर पर किया जा रहा है।

प्रीति ऐसी पहली एक्‍ट्रेस नहीं हैं जिनपर किसी का घर तोड़ने का इल्‍जाम लगा हो। इनसे पहले और उनके बाद कई हसीनाओं के नाम सामने आते रहे हैं। श्री देवी, हेमा मालिनी जैसी एक्‍ट्रेस भी खूबसूरत बला के तौर पर जानी जाती हैं। अपने समय पर श्री देवी और हेमा भी किसी के घर की खुशियों पर ग्रहण बन गई थीं।

जहां श्री देवी ने मशहूर डायरेक्‍टर बोनी कपूर से तब शादी की थी जब बोनी शादी शुदा थे और उनके दो बच्‍चे थे। वहीं हेमा ने भी कुछ ऐसा ही किया था। हेमा ने भी शादीशुदा धर्मेंद्र से शादी की थी। उस वक्‍त उनके धर्मेंद्र के बेटे काफी बड़े थे। प्रीति जिंटा ने भले ही किसी शादीशुदा शख्‍स से शादी नहीं की है लेकिन उन पर शखर कपूर की दूसरी पत्‍नी अपने रिश्‍ते के टूटने का इल्‍जाम लगा चुकी हैं।

यह भी पढ़ें:   शशि थरूर के निधन ने मचाई सनसनी, कातिल पर फूटा करण पटेल का गुस्‍सा

शेखर ने पूर्व पीएम आई के गुजराल की भांजी मेधा गुजराल से पहली शादी की थी। हांलांकि उनकी पहली शादी ज्‍यादा दिन तक चल नहीं पाई और 1994 में दोनों का तलाक हो गया। इसके बाद उन्होंने एक्ट्रेस सुचित्रा कृष्णामूर्ति से दूसरी शादी की। सुचित्रा के साथ भी उनका रिश्‍ता 1997 में खत्‍म हो गया।

यह भी पढ़ें: फिर आतंक मचाने आए डायनासोर, देखिए जुरासिक वर्ल्ड 2 का टीजर

तलाक के कुछ समय बाद सुचित्रा ने अपने रिश्‍ते के टूटने की वजह प्रीति से शेखर की नजदीकियां बताई थीं। इतना ही नहीं प्रीति से नाराज सुचित्रा ने उन्हें मैनईटर तक कह दिया था।

शेखर के बारे में बता दें, उनका जन्‍म 6 दिसंबर 1945 को लाहौर में हुआ था। उन्हें मासूम, बेंडिट क्वीन, एलिजाबेथ और मिस्टर इंडिया जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है। बहतरीन योगदान का सराहते हुए उन्‍हें पद्मश्री से सम्‍मानित किया जा चुका है। उन्‍हें  बाफ्टा अवॉर्ड, 1 नेशनल अवॉर्ड और तीन फिल्मफेयर पुरस्कारों भी मिल चुके हैं।

LIVE TV