कृति के प्यार में ‘जोगी’ बनें राजकुमार राव, गाना लॉन्च
मुंबई। फिल्म शादी में जरूर आना का पहला गाना ‘जोगी’ लॉन्च हुआ है। फिल्म का पहला गाना रोमांटिक ट्रैक है। पहले गाने को राजकुमार राव और कृति खरबंदा पर फिल्माया गया है। इसके अलावा कुछ दिन पहले ही शामें जरूर आना का ट्रेलर लॉन्च हुआ था।
फिल्म का ट्रेलर रोमांस, सस्पेंस अैर ड्रामा से भरपूर है। लवस्टोरी से रिवेंज तक के सफर में सस्पेंस का ट्विस्ट काफी इंट्रेस्टिंग है। फिल्म का स्टोरी प्लॉट इस लवस्टोरी को काफी हटकर बनाता है। हालांकि इस फिल्म का ट्रेलर वरुण धवन की फिल्म ‘बद्रीनाथ की दुल्हनिया’ की याद दिलाता है।
ट्रेलर और गानों के अलावा फिल्म के पोस्टर भी रिलीज हो चुके हैं। ‘शादी में जरूर आना’ इसी साल नवंबर के महीने में रिलीज हो रही है। कुछ दिन पहले ही सोशल मीडिया पर इस फिल्म की जानकारी दी गई थी।
यह भी पढ़ें: इस दिवाली होगा अजय और आमिर का बम्पर धमाका, सेंसर बोर्ड ने दिया सर्टिफिकेट
इस फिल्म के साथ ही बॉलीवुड को नई जोड़ी मिली है। राजकुमार राव और कृति खरबंदा पहली बार पर्दे पर साथ नजर आएंगे। इससे पहले कृति ‘गेस्ट इन लंदन’ में नजर आई थीं। रत्ना शाह द्वारा डायरेक्ट इस फिल्म को विनोद बच्चन को प्रोड्यूस कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: #BB11: विकास गुप्ता बने घर के मुखिया, सरगुन मेहता और मनु पंजाबी की होगी धमाकेदार एंट्री
इस साल की शुरूआत से लेकर अबतक राजकुमार राव की 4 फिल्में रिलीज हो चुकी हैं। सभी फिल्मों को दर्शकों और क्रिटिक्स की ओर से काफी सराहना मिली है। अब ‘शादी में जरूर आना’ इस साल की राजकुमार की पांचवीं फिल्म होने वाली है।
इस साल राजकुमार की 4 फिल्में ‘ट्रैप्ड’, ‘बहन होगी तेरी’, ‘बरेली की बर्फी’ और ‘न्यूटन’ रिलीज हो चुकी हैं। इनमें से हाल ही में रिलीज हुई ‘न्यूटन’ को सबसे ज्यादा सफलता मिली है। इस फिल्म को ‘ऑस्कर’ में ऑफिशियल एंट्री तक मिल गई है।
राजकुमार राव की फिल्म ‘शादी में जरूर आना’ 10 नवंबर को रिलीज होने वाली है।