इस दिवाली होगा अजय और आमिर का बम्पर धमाका, सेंसर बोर्ड ने दिया सर्टिफिकेट
मुंबई : इस दिवाली अजय देवगन और आमिर खान की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बड़ा धमाका करने वाली हैं. यह बॉक्स ऑफिस का तगड़ा क्लैश होने वाला है. इस क्लैश की वजह से फायदे से ज्यादा नुकसान होने वाला है. दोनों एक्टर्स की फैन फॉलोइंग भी अच्छी है.
गोलमाल अगेन और सीक्रेट सुपरस्टार के ट्रेलर रिलीज हो चुके हैं. ट्रेलर के अलावा फिल्मों के पोस्टर्स और गाने भी लॉन्च हो चुके हैं. अब इन फिल्मों पर सेंसर बोर्ड भी मेहरबान हो गया है. दोनों फिल्मों को सेंसर बोर्ड ने सीबीएफसी ने यू/ए सर्टिफिकेट दिया है.
सीक्रेट सुपरस्टार की बात की जाए तो आमिर खान ने एक बार फिर से फैमिली के साथ देखने वाली और एक मुद्दे की ओर बताने वाली फिल्म बनाई है. वहीं गोलमाल अगेन एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है. गोलमाल सीरीज की फिल्मों ने फैंस और ऑडियंस को खूब हंसाया है. इस फिल्म में कुछ सीन भूत और चलती फिरती चीजों के हैं. गोलमाल अगेन में यह सारी चीजें हंसाने के लिए रखी गई हैं. इसलिए सेंट्रल बोर्ड के मेंबर्स ने फिल्म को यू/ए सर्टिफिकेट के साथ पास कर दिया है.
यह भी पढ़ें : #BB11: विकास गुप्ता बने घर के मुखिया, सरगुन मेहता और मनु पंजाबी की होगी धमाकेदार एंट्री
गोलमाल अगेन में गोपाल की गैंग के साथ दो नए चेहरे नजर आएंगे. इस फिल्म में अजय देवगन, परिणीति चोपड़ा, तब्बू, श्रेयस तलपड़े, अरशद वारसी और तुषार कपूर ऑडियंस को गुदगुदाएंगे. वहीं सीक्रेट सुपरस्टार की कहानी एक लड़की की स्टोरी पर बेस्ड है, जो सिंगर बनना चाहती है. लेकिन उसके पिता उसे सपोर्ट नहीं करते और वह सोशल मीडिया पर अपनी पहचान छुपा कर अपने सुरों का जादू बिखेरती है.