UPCL में नौकरी लगाने का वादा कर, ठगे 12 लाख

उत्तराखंड पावर कारपोरेशन लिमिटेडदेहरादून। उत्तराखंड के ठगों ने आम जनता से लेकर सरकारी विभाग के लोगों को अपनी शातिर अंदाज से ठगी का शिकार बनाने से बाज नहीं आ रहे हैं। ऐसा ही एक ठगी का मामला (यूपीसीएल) एक कर्मचारी ने सरकारी नौकरी लगाने का वादा कर रेसकोर्स इलाके में दिनेश राठौर को 12 लाख का चूना लगा दिया। यूपीसीएल के एमडी वीसीके मिश्रा को को जब इस की जानकारी मिली तो उस संविदा कर्मचारी को उसकी पोस्ट से निलंबित कर दिया।

सूबे की राजधानी देहरादून के रेसकोर्स इलाके में दिनेश राठौर अपने पूरे परिवार के साथ रहते हैं। कुछ दिन पहले उनके इलाके यानि उनके घर के पास यूपीसीएल में संविदा पर मीटर रीडर के पद पर काम करने वाला प्रेम चंद शर्मा रहने के लिए आया। काफी समय रहने के बाद प्रेम चंद और दिनेश में अच्छी बाद होने लगी और आपस में उठना बैठना भी होने लगा। इसके चलते उसने इतने अच्छे तालूकात बना लिए कि दिनेश की पत्नी को अपनी बहन बना लिया।

महिला सिपाही के साथ इंस्पेक्टर मना रहा था रंगरेलियां, पति ने शूट किया वीडियो

इसके बाद उसने अपनी घिनैनी करतूत करने की फिराक में लग गया। उसने दिनेश और उसकी पत्नी को बताया कि यूपीसीएल में नौकरियां निकली हैं और कुछ पैसे खर्च कर यह नौकरियां हासिल की जा सकती हैं। अपने मुंहबोले भाई प्रेम चंद की बात पर भरोसा कर श्रीमती राठौर ने अपने तीन रिश्तेदारों को भी नौकरी लगवाने को कह दिया मगर आरोपी प्रेमचंद शर्मा ने इसके एवज में उनसे 12 लाख रुपये ले लिए।

तीन महीने बाद जब नौकरी लगने के कोई लक्षण नहीं दिखे तो राठौर परिवार ने पैसे वापस मांगे लेकिन प्रेम चंद शर्मा ने वह भी नही दिए. इसके बाद उन्होंने यूपीसीएल में इसकी शिकायत की.

इस मामले का पता लगते ही यूपीसीएलल ने अपना पल्ला झाड़ते हुए संविदा पर काम कर रहे इस कर्मचारी को निलंबित करने की ठानी। यूपीसीएल के एमडी वीसीके मिश्रा ने कहा कि इस ठगी के मामले में प्रेम चंद दोषी हैं इस लिए उसे संविदा कर्मचारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

ठगने वाले बाबाओं पर अंकुश लगाए केंद्र-राज्य सरकार : उच्च न्यायालय

LIVE TV