लिखने और फोटो खींचने के शौकीन हैं तो गूगल को है आपका इन्तजार

कैलिफ़ोर्निया। दुनिया की 70 फीसदी से ज्यादा की आबादी सोशल मीडिया से जुडी हुई है। आज के दौर में सोशल मीडिया जिंदगी का एक अहम हिस्सा बन चुका है। सोशल मीडिया ने जहाँ एक ओर अपनों के बीच दूरियों को मोबाइल कि एक क्लिक में समेट दिया है, वहीं लोगो को जागरूक कर मुख्य धारा से जोड़ने में भी अहम योगदान दिया है। गूगल में नौकरी…

गूगल में नौकरी

सोशल मीडिया के जरिये लोग राजनीति से लेकर रोजमर्रा की गतिविधियों पर अपनी राय व्यक्त कर सकते हैं। वैसे तो हर व्यक्ति सोशल मीडिया के ज़रिये किसी न किसी रूप में पत्रकारिता से जुड़ाव रखता है। सोशल मीडिया पर बच्चों से लेकर बुजुर्ग कोई भी अपनी प्रतिक्रिया देने में पीछे नही रहता लेकिन अब गूगल आपको ऐसा मौका देने जा रहा है, जिससे आप वास्तविक रूप से खुद को जनता की जरूरतों से जोड़ कर अपना योगदान सुनिश्चित कर सकते हैं।

जरुरतमंदों की आवाज बनने का यह सुनहरा मौका साबित होगा।  अगर आप अपनी बात कहने के साथ साथ लिख सकते हैं तो गूगल आपके लिए एक अनोखा ऐप ला रहा है।

इस ऐप के जरिये हर कोई खबरों की रिपोर्टिंग करने के साथ ही पब्लिश भी कर सकेगा। गूगल ने इस ऐप को ‘बुलेटिन’ नाम दिया है जो आपकी खबरों को एक वाजिब प्लेटफॉर्म देने में सक्षम होगा।

घर बैठे पत्रकारिता करने के उद्देश्य से यह एक सराहनीय कदम है। बुलेटिन ऐप का उद्देश्य लोकल खबरों की कवरेज बढ़ाना है। गूगल का मानना है कि अगर आप फोटो खींचने के साथ मैसेज कर सकते हैं तो आप बड़े आराम से स्टोरी बनाने में सक्षम हैं।

फिलहाल इस ऐप की टेस्टिंग की जा रही है और शुरूआती तौर पर यह नैशविल्ले और आकलैंड में उपलब्ध होगी। गूगल के प्रवक्ता ने बताया कि “बुलेटिन ऐप के द्वारा लोग पूरी दुनिया को बता सकेंगे कि उनके आसपास क्या घटित हो रहा है।

हमारा मकसद लोकल हाइपर खबरों को तरजीह देना है। खबरों की दुनिया में यह क्रांतिकारी कदम साबित होगा”। भारत में इस ऐप की लॉन्चिंग के बारे में अभी कोई जानकारी नही है।

LIVE TV