JNU हिंसा में चार दिन बाद भी नहीं कोई गिरफ्तारी, पुलिस कर रही सिर्फ दावे

JNU में बीते रविवार हुए हिंसा के मामले में अभी भी पुलिस के हाथ खाली दिखाई दे रहे हैं. रात में नकाबपोशों ने हमला करके कई छात्रों को घायल कर दिया है. लेकिन पुलिस अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं कर पाई है. वहीँ केंद्र सरकार ने दावा किया है कि उन्हें हमलावरों से जुड़े कुछ सबूत मिले हैं.

JNU हिंसा

जल्द हो सकता है मामले का खुलासा-

वहीँ JNU के चांसलर एम. जगदीश कुमार की इस हिंसा रोकने में नाकामी पर खूब आलोचना हो रही है. फिलहाल तो मानव संसाधन मंत्रालय ने उन्हें जल्द हालात सामान्य करने की सलाह दी है. मंत्रालय का कहना है कि चांसलर छात्रों से बात करके उनको माहौल शांतिपूर्ण बनाने में मदद करें. साथ ही जल्द रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू कराएँ.

पैसे न देने पर ससुर ने दामाद को उतारा मौत के घाट, आरोपी आरेस्ट

अभी तक पुलिस के हाथ खाली-

फिलहाल अभी तक पुलिस के हाथ खाली हैं, लेकिन पुलिस सिर्फ दावे कर रही है कि हिंसा से जुड़े लोगों के खिलाफ सबूत मिल गए हैं. जल्द ही उन पर कार्यवाही की जाएगी.

LIVE TV