रेप केस में अभिनेता जितेंद्र पर नहीं होगी कार्यवाई, कोर्ट ने लगाई रोक
नई दिल्ली। बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार जितेंद्र को हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय ने यौन उत्पीड़न मामले में राहत दी है। अदालत ने जितेंद्र के खिलाफ उनकी रिश्तेदार द्वारा लगाए गए यौन उत्पीड़न के मामले में आगे की कार्यवाही पर रोक लगा दी है।
बता दें कि पुलिस ने जितेंद्र की रिश्तेदार की शिकायत पर 16 फरवरी को उनके खिलाज केस दर्ज किया था। जितेंद्र पर आरोप लगा था कि जितेंद्र ने जनवरी 1971 में एक होटल में उसका यौन उत्पीड़न किया था। वहीं उच्च न्यायालय ने मामले की सुनवाई की अगली तारीख 23 मई तय की है। जितेंद्र ने अपने खिलाफ दर्ज एफआईआर को चुनौती दी है और इसे निरस्त करने की मांग की है।
यह भी पढ़ें-रेखा ‘मां’ ने ऐश्वरर्या के नाम लिखा प्यार भरा खत, पढ़कर हो जाएंगे इमोशनल
कुछ दिन पहले जितेंद्र की कजिन बहन ने उन पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था। कजिन बहन का कहना है कि 47 साल पहले जितेंद्र ने उनका यौन शोषण किया था। उनका कहना है कि जितेंद्र ने उनके साथ गलत काम तब किया जब वो उनके फिल्म की शूटिंग देखने गई थी।
यह भी पढ़ें-‘छोटी बहू’ रियल लाइफ में बनेंगी दुल्हनिया लेकिन नहीं होगी यह रस्म
इतने साल चुप रहने के जवाब में जितेंद्र की कजिन ने बताया कि माता-पिता को चोट नहीं पहुंचाना चाहती थी। इसीलिए माता-पिता के निधन के बाद उन्होंने इस बात का खुलासा किया है। इसके बाद शिमला पुलिस ने 16 फरवरी को जितेंद्र की बहन की शिकायत के आधार पर उनके खिलाफ यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज किया था।