‘छोटी बहू’ रियल लाइफ में बनेंगी दुल्‍हनिया लेकिन नहीं होगी यह रस्‍म

मुंबई। जी टीवी के शो ‘छोटी बहू’ से हर घर की चहेती बन चुकीं रूबीना दिलेक शादी करने जा रही हैं। पर्दे पर तो वह कई बार दुल्‍हन बन चुकी हैं। इस बार रूबीना रियल लाइफ में किसी की दुल्हनिया बनने जा रही हैं। रूबीना अपने बॉयफ्रेंड अभिनव शुक्‍ला से शादी करने जा रही हैं। रूबीना की शादी इसी साल हो जाएगी।

रूबीना और अभिनव के मुताबिक दोनों जून में शादी करने वाले हैं। हालांकि अभी तक शादी की तारीख और जगह तय नहीं हुई है। दोनों के रिश्‍ते को उनके परिवार की ओर से मंजूरी मिल गई है। दोनों ही अपने रिश्‍ते नया नाम देने के लिए काफी एक्‍साइटेड और खुश हैं।

अभिनव और रूबीन लंबे समय से एक दूसरे के साथ रिलेशनशिप में हैं। दोनों ने कभी भी अपने रिश्‍ते को छिपाने की कोशिश नहीं की। कोई मौका रहा, खुशी का दिन के लिए भी रहा दोनों हमेशा साथ ही नजर आए। सोशल मीडिया पर भी दोनों अपने साथ के वीडियो और तस्‍वीरें शेयर करते रहते हैं।

बता दें, शादी वाले दिन को लेकर अभिनव ने बताया कि वह उस दिन घोड़ी नहीं चढ़ेंगे। असल में उनका मानना है कि वह दिन उनके लिए बेहद खुशी का है इसकलिए उस दिन वह किसी जानवर को दुख नहीं देना चाहते हैं।

बता दें, दोनों की शादी हिमाचल और पंजाबी रिवाजों से होगी।

अभिनव से पहले रूबीना का नाम अपने पहले शो के को-एक्‍टर अविनाश सचदेव से जुड़ा था। लेकिन दोनों का रिश्‍ता ज्‍यादा दिनों तक चल नहीं पाया और अविनाश के अपनी दूसरी को-स्टार शालमली देसाई से शादी कर ली। बीते दिनों अविनाश और शालमली के बीच प्रॉब्‍लम की खबरें आई थीं। वहीं दूसरी ओर रूबीना अपनी जिंदगी में अभिनव को पाकर बेहद खुश है।

यह भी पढ़ें: अनुष्‍का के नक्‍शे-कदम पर चली यह एक्‍ट्रेस, कर ली सीक्रेट शादी

रूबीना के एक बार सोशल मीडिया पर पोस्‍ट किया था कि, ‘मैं इस पूरी कायनात को शुक्रिया कहना चाहती हूं कि उन्होंने मुझे अभिनव के रूप में वो दिया, जिसके लिए मैंने हमेशा प्रार्थना की थी या जो चाहा था।’

इन दिनों रूबीना कलर्स के शो ‘शक्ति : एक अस्‍ति‍त्व के एहसास की’ में सैम्‍या नाम के लीड किरदार में हैं। शो में वह एक किन्‍नर बनी हुई हैं। उनके अबतक के सफर में यह उनका सबसे अलग और चैलेंजिंग किरदार है। यह शो समाज में किन्‍नरों को इज्‍जत दिलाने के प्रयास में जुटा हुआ है।

LIVE TV