रेखा ‘मां’ ने ऐश्वर्या के नाम लिखा प्यार भरा खत, पढ़कर हो जाएंगे इमोशनल
मुंबई। रेखा बॉलीवुड की ऐसी शख्सियत हैं जो छोटी पीढ़ी के स्टार्स के टैलेंट की हमेशा कदर करती हैं। वह सिर्फ उन्हें प्यार ही नहीं बल्कि उन्हें प्रोत्साहित भी करती हैं। सामने चाहे कोई भी हो अगर वह टैलेंटेड है तो रेखा उनकी तारीफ करने से कभी पीछे नहीं हटती हैं। हाल ही में उन्होंने ऐश्वर्या राय बच्चन को लेटर लिखकर इस बात मुहर लगा दी है कि वह बहुत बड़े दिलवाली हैं।
अमिताभ बच्चन और रेखा के रिश्ते किसी से छिपे नहीं हैं। फिर भी वह जब भी बच्चन परिवार से किसी सदस्य से मिलती है तो चेहरे पर शिकन का नाम-ओ-निशान नहीं रहता है। उसी तरह रेखा और ऐश्वर्या राय बच्चन के बीच में भी काफी अच्छा रिश्ता है।
हाल ही में रेखा ने ऐश्वर्या के नाम एक लेटर लिखा है। उन्होंने यह लेटर बॉलीवुड में ऐश्वर्या के दो दशक पूरे होने की खुशी में लिखा है। इस लेटर के एक एक शब्द में ऐश्वर्या के लिए रेखा का प्यार साफ झलक रहा है।
रेखा ने अपने लेटर की शुरुआत ‘मेरी ऐश’ लिखकर की है। उन्होंने लिखा, ‘तुम्हारे जैसी महिला उस नदी की तरह होती है जो बिना किसी बनावट के आगे बढ़ते रहना चाहती है। वो अपनी मंजिल पर इस इरादे के साथ पहुंचती है कि वह अपनी पहचान खोने नहीं देगी।’
उन्होंने आगे लिखा, ‘भले ही लोग ये भूल जाएं कि तुमने क्या कहा, तुमने क्या किया, लेकिन वो कभी नहीं भूल पाएंगे कि तुमने उन्हें कैसा एहसासा कराया। तुम हिम्मत की जीती जागती मिसाल हो। तुम अपने आप में संपूर्ण हो, तुम्हें दुनिया में किसी को कुछ भी साबित करने की जरूरत नहीं है। बेबी, तुमने बहुत लंबा सफर तय किया है। कई रुकावटों को पार किया और आश्चर्यजनक रूप से ऊंचाई हासिल की है।’
यह भी पढ़ें: ‘पद्मावत’ की शान बरकरार, बॉक्स ऑफिस पर पूरी की गोल्डन जुबली
उन्होंने लिखा, ‘जितने भी रोल तुम्हें मिले, तुमने उन्हें बेहतरीन तरीके से निभाया, पर अराध्या की अम्मा का तुम्हारा किरदार मुझे सबसे ज्यादा खुशी देता है। तुम्हारे लिए बेइंतहा खुशी की दुआ करती हूं। बहुत सारा प्यार, जीते रहो… रेखा मां।’
उन्होंने लेटर के अंत में खुद को ऐश्वर्या की ‘मां’ बताया है।