सावधान… नहीं वापस होंगे JIO फोन के 1500 रुपए, अंबानी ने इस तरह किया देश के साथ धोखा!

JIO फोन के रुपएनई दिल्ली: मुकेश अंबानी ने हाल ही में Jio के नए और फ्री फोन का ऐलान किया। इस फोन को बेहद एडवांस माना जा रहा है। इसमें कई ऐसे फीचर्स होंगे जो आपको दूसरे फोन में नजर नहीं आएंगे। लेकिन इस फोन की कुछ नेगेटिव बातें भी हैं जिनसे ये पता चलता है कि JIO फोन के रुपए यानी रजिस्ट्रेशन फीस पानी में जा सकती है। आइए समझते हैं।

6 टेलीकॉम कंपनियों ने सरकार को लगाई 7 हजार करोड़ से ज्यादा की चपत

JIO फोन के रुपए गए पानी में?

नहीं चलेगा व्हाट्सएप

जियो फोन पर दुनिया का सबसे पॉपुलर मैसेजिंग एप व्हाट्सएप नहीं चलेगा। इस फोन में व्हाट्सएप की जगह कंपनी का अपना एप ‘जियो चैट’ सपोर्ट करेगा। फिलहाल ये फोन कंपनी के इन-हाउस चैट एप के साथ ही आएगा और इसमें यूजर्स व्हाट्सएप नहीं चला पाएंगे।

सामने आया फ्री जियो फोन के पीछे का लोचा, इस तरह कमाएगी रिलायंस

कैमरा

मुकेश अंबानी ने जियो के नए फोन को कम कीमत का सबसे एडवांस फोन तो बताया लेकिन कैमरा होगा या नहीं होगा, होगा तो किस कैपैसिटी का होगा, यह नहीं बताया।

4G से लेकर जियो फोन तक, कैसे सच हुआ अंबानी का सपना… 20 बातों में जनिए…

सिंगल सिम या डुअल सिम

फोन में सिम होगी भी कि नहीं। सिम इनबिल्ट होगी या ओपन होगी। एक सिम को सपोर्ट करेगा या दो सिम को, यह बात किसी को नहीं पता।

जियो रिलायंस, धन-धना-धन फ्री डाटा के बाद दिया करोड़पति बनने का मौका  

बैट्री पॉवर

कंपनी ने इस फोन में जितने फीचर दिए हैं उसके हिसाब से यह फोन हाईपॉवर बैट्री का होना जरूरी। कपंनी ने यह नहीं बताया कि इस फोन में कितने mAh की बैट्री होगी।

बजाज ऑटो को लगी तगड़ी चपत, शुद्ध मुनाफे में आई भारी गिरावट

प्रोसेसर

इतनी खूबियों वाले फोन का प्रोसेसर हाई क्वालिटी का होना जरूरी है। लोग यह जानना भी चाहते हैं। हालांकि कंपनी की ओर से इसका खुलासा नहीं किया गया। एक्सपर्ट के मुताबिक, इस फोन का प्रोसेसर स्मार्टफोन के जैसा होना चाहिए।

अब ऐसे में सवाल ये उठता है कि ये फोन तीन साल तक चल पाएगा या नहीं?  अगर नहीं चल पाएगा तो फिर आपके 1500 रुपए जो कि तीन साल बाद मिलने हैं वो नहीं मिलेंगे।

LIVE TV