सामने आया फ्री जियो फोन के पीछे का लोचा, इस तरह कमाएगी रिलायंस

फ्री जियो फोननई दिल्ली। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के 40 साल पूरे होने पर कंपनी के मालिक मुकेश अंबानी ने भारतवासियों को फ्री जियो फोन की सौगात दी। जियो फ़ोन सभी उपभोक्ताओं को बिलकुल मुफ्त में दिया जाएगा। मुकेश ने कहा जियो फ़ोन ‘पहले आओ पहले पाओ’ के नारे के साथ रिलीज़ किया जाएगा। लेकिन क्या आपको पता है रिलायंस किसी को जियो फ़ोन मुफ्त में नहीं दे रही है, कंपनी इस फ़ोन के लिए आपसे दूसरे तरीके से पैसे वसूलेगी।

कंपनी की एनुवल जनरल मीटिंग (एजीएम) में मुकेश अंबानी ने जियो फ़ोन लांच करते हुए कहा कि इस फ़ोन को यूज़र्स बोलकर ऑपरेट कर सकते हैं। उन्होंने कहा फ़ोन फ्री में दिया जाएगा, लेकिन इसको लेने के लिए आपको 1,500 रुपये सिक्योरिटी के रूप में देने होंगे।

उन्होंने कहा हमेशा मुफ्त में मिली चीज का दुरुपयोग होता है, इसलिए ग्राहकों को भले ही फोन फ्री में दिया जाएगा, लेकिन उनसे सिक्योरिटी के तौर पर 1,500 रुपये लिए जाएंगे।

मुकेश ने बताया कि तीन साल बाद यूजर्स फोन को वापस करके 1,500 रुपये ले सकते हैं।

गौरतलब है कि जियो फोन की प्री-बुकिंग 24 अगस्त से होगी, जबकि डिलीवरी सितंबर से शुरू होगी। वहीं बीटा यूजर्स के लिए यह फोन 15 अगस्त से उपलब्ध हो जाएगा। इस फ़ोन को my jio एप से भी बुक किया जा सकता है।

LIVE TV