4G से लेकर जियो फोन तक, कैसे सच हुआ अंबानी का सपना… 20 बातों में जनिए…

मुकेश अंबानीनई दिल्ली। रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी एक ऐसे शख्स है, जिन्हें किसी परिचय की जरुरत नहीं है। मुकेश भारत के सबसे अमीर और दुनिया के 36वें सबसे अमीर आदमी है। मुकेश ने अपनी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के 40 साल पूरे होने पर एनुवल जनरल मीटिंग (एजीएम) के मौके पर भारत वासियों को कई खूबसूरत तोहफे दिए।

मीटिंग में मुकेश ने रिलायंस जियो की सफलता पर देश वासियों को बधाई देते हुए अपना फोन लॉन्च किया। बता दें कि मुकेश अंबानी यह फोन सभी भारतीयों को बिल्कुल मुफ्त में दे रहे हैं।

जियो रिलायंस, धन-धना-धन फ्री डाटा के बाद दिया करोड़पति बनने का मौका  

उन्होंने भारतीयों को और भी कई तोहफे दिए। तो आइये जानते है अंबानी की वो 20 खास बातें जो उन्होंने एजीएम के बाद कही।

1- जियो प्राइम के सभी सदस्यों को आगे भी शानदार ऑफर मिलते रहेंगे।

2- भारत मोबाइल डेटा इस्तेमाल करने के मामले में दुनिया में नंबर-1 हो गया है और जल्द ही ब्रॉडबैंड के मामले में भी नंबर हो जाएगा।

3- आने वाले कुछ समय में ही रिलायंस जियो देश की 90 फीसदी आबादी तक पहुंच जाएगा।

4- हमने रिलायंस जियो के लिए जो 10 करोड़ ग्राहकों का टारगेट बनाया था, उसे प्राप्त किया और मौजूदा समय में रिलायंस जियो के यूजर्स की संख्या 12.5 करोड़ है।

मुकेश ने कहा कि  2जी नेटवर्क को इतना बड़ा बनाने में 25 साल लग गए हैं और अगले 12 महीने में यानी कुल 3 साल में ही रिलायंस जियो का 4जी नेटवर्क 2जी नेटवर्क से भी बड़ा हो जाएगा।

नीता का मुकेश अंबानी को धोखा देना निकला सच, जर्नलिस्ट के कैमरे में कैद हुई आपत्तिजनक हरकतें

लॉन्च हुआ जियो फोन

उन्होंने कहा  कि देश में करीब 50 करोड़ लोग फीचर फोन का इस्तेमाल करते हैं। 2जी नेटवर्क में सभी सुविधाएं इस्तेमाल करने के लिए उन्हें हर महीने करीब 4000 रुपए खर्च करने पड़ते हैं।

7- मुकेश ने लोगों को सस्ता फोन देने का दावा करते हुए इंडिया का इंटेलिजेंट फोन- जियो फोन लॉन्च किया।

8- जियो फोन किसी भी रिलायंस यूजर को मुफ्त मे मिलेगा।

मुकेश ने लोगों से अपील की कि  कोई व्यक्ति मुफ्त में जियो फोन मिलने की इस सुविधा का दुरुपयोग न करे, इसलिए इस फोन के लेने के लिए आपको 1500 रुपए देने होंगे, जो रिफंडेबल होंगे। 3 साल बाद आपको यह पैसे वापस मिल जाएंगे।

10- जियो फोन का डेमो भी दिया गया, जो मुकेश अंबानी के बेटे आकाश और बेटी ईशा ने दिया। डेमो में फोन के काम करने के तरीके, वाइस कमांड, इमरजेंसी कॉल, म्यूजिक सर्च, मूवी सर्च आदि के बारे में बताया।

मुकेश अंबानी की बेटी ईशा का हॉट वीडियो हुआ वायरल, टूट पड़े लोग

वाइस कमांड से चलेगा जियो फोन

11- मेक इन इंडिया को बढ़ावा देने के लिए जियो फोन भारत में ही बनाया जाएगा।

12- इसी साल के अंत तक ऐसी तकनीक विकसित की जाएगी, जिससे लोग अपने बैंक खाते को फोन से जोड़कर सिर्फ एक क्लिक के जरिए ही भुगतान कर सकेंगे।

13- जियो फोन में सभी वाइस कॉल हमेशा मुफ्त रहेंगी। साथ ही, इस फोन पर अनलिमिटेड डेटा एक्सेस भी मिलेगा।

14- इस फोन के लिए कंपनी की तरफ से 153 रुपए का टैरिफ प्लान भी लॉन्च किया गया है।

15- जियो फोन का इस्तेमाल इसके साथ मिलने वाले टीवी केबल के जरिए अपने टीवी से जोड़कर पसंदीदा फिल्म या प्रोग्राम देखने में भी किया जा सकेगा। न सिर्फ स्मार्ट टीवी, बल्कि सामान्य टीवी भी जियो फोन के जरिए जोड़े जा सकेंगे।

नौ साल बाद भी नहीं बढ़ा मुकेश अंबानी का वेतन

24 अगस्त से होगी जियो फोन की प्री-बुकिंग

16- यह फोन पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर मिलेगा।

17- जियो फोन के लिए 2 शैशे पैक भी लॉन्च किए गए हैं, जिनसे आप जियो की सुविधाएं पा सकेंगे। ये शैशे 24 रुपए और 54 रुपए के हैं।

18- सितंबर से यह फोन सभी को मिलने के लिए बाजार में आना शुरू हो जाएगा।

19- जियो फोन टीवी के लिए कंपनी ने 309 रुपए का पैक निकाला है, जिससे आप रोजाना 3-4 घंटे अपना पसंदीदा प्रोग्राम टीवी पर देख सकेंगे।

जेटली ने दिखाई लाल झंडी, जीएसटी के इस वार से नहीं बचेंगे तन पर कपड़े!

20- 15 अगस्त से यह फोन बीटा टेस्टिंग के लिए बाजार में आ जाएगा। मुकेश अंबानी ने 50 लाख फोन बेचने का टारगेट रखा है।

LIVE TV