जियो रिलायंस, धन-धना-धन फ्री डाटा के बाद दिया करोड़पति बनने का मौका  

रिलायंस इंडस्ट्रीज का एक शेयरनई दिल्ली। हर आम आदमी का अमीर बनने का सपना होता है। वह चाहता है कि ज़िन्दगी में अपनी हर ख्वाहिश पूरी कर सके। लेकिन पैसों की कमी उसके सारे सपने तोड़ देती है। अगर आप चाहते हैं कि ऐसा आपके साथ न हो और सारे अरमान पूरे हों तो आप को एक काम करना होगा। वो ये कि बस रिलायंस इंडस्ट्रीज का एक शेयर खरीद लीजिए और बन जाइए करोड़ों के मालिक। ये और किसी का नहीं बल्कि खुद कंपनी के मालिक मुकेश अंबानी का कहना है।

यह भी पढ़ें:- बजाज ऑटो को लगी तगड़ी चपत, शुद्ध मुनाफे में आई भारी गिरावट

आप अगर करोड़पति बनने का सपना देख रहे हैं तो आपको 1977 में बस इतना करना था कि रिलायंस इंडस्ट्रीज का एक शेयर खरीद लेते। आप ऐसा कर चुके हैं और अभी भी आपके पास रिलायंस का शेयर है तो आपके लिए जानना जरूरी है कि 1977 से लेकर अभी तक में प्रति 2.5 साल में आपका पैसा दोगुना बढ़ चुका है।

मुकेश अंबानी ने बताया कि इन 40 साल के दौरान 70 करोड़ रुपये की कंपनी आज 30 हजार करोड़ रुपये की हो चुकी है। एक शेयर से अनुमान लगाए तो अगर 1977 में कंपनी में 1000 रुपये का निवेश किया होता तो आज आप लगभग 16,50,000 रूपए के मालिक होते। 1977 में आए रिलायंस में निवेशकों को न्यूनतम 10 शेयर आवंटित किए गए थे।

यदि 1977 में आपने कंपनी के शेयरों में 10,000 रुपये की रकम खर्च की होती तो 2017 में आपकी रकम 1 करोड़ रुपये से अधिक का आंकड़ा पार कर चुकी होती। मार्केट कैपिटेलाइजेशन के मुताबित रिलायंस इंडस्ट्रीज में 50 हजार गुना का इजाफा हो चुका है और फिलहाल वह 5 लाख करोड़ रुपये के मार्केट कैप को पार कर चुकी है।

यह भी पढ़ें:-घरेलू विमान कंपनियों में इंडिगो सबसे आगे, बाजार में रही 40 फीसदी हिस्सेदारी

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की 40 वार्षिक जनरल मीटिंग को संबोधित करते हुए कंपनी मालिक मुकेश अंबनी ने कंपनी की बीते 40 साल की उपलब्धियों का श्रेय अपने पिता और रिलायंस संस्थापक धीरू भाई अंबानी और अपनी मां कोकिला बेन को दिया।

बता दें कि तेल से लेकर दूरसंचार क्षेत्र में कारोबार कर रही रिलायंस इंडस्ट्रीज का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की जून तिमाही में 28 फीसदी उछलकर 9,108 करोड़ रुपये रहा। रिफाइनरी और पेट्रो-रसायन मार्जिन बढ़ने से कंपनी का मुनाफा बढ़ा।

LIVE TV