Jio को मात देने मैदान में उतरा BSNL, इस खास प्लान में किया बड़ा बदलाव

नई दिल्ली। सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL यानी भारतीय संचार निगम लिमिटेड ने पूरे देश में तहलका मचाने वाली जियो का सफाया करने का मन बना लिया है।

BSNL

बता दें हाल ही में कंपनी ने अपने पोस्टपेड ग्राहकों के लिए 798 रुपये का प्लान पेश किया था। वहीं अब कंपनी ने अपने प्रीपेड यूजर्स के लिए 399 रुपये का नया रिचार्ज प्लान लांच किया है। इस प्लान में यूजर्स को प्रतिदिन 3.21 जीबी डाटा दिया जाएगा वो भी 74 दिनों के लिए। साथ में मिलेगी अनलिमिटेड कॉलिंग और रोज 100 फ्री SMS की सुविधा, वो भी 80 केबीपीएस की स्पीड के साथ।

वहीं हाल ही में लांच किये गए 798 वाले पोस्टपेड प्लान में 120GB 2G/3G डाटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, रोज 100 SMS और एक साल के लिए फ्री अमेजन प्राइम सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है।

खबरों के मुताबिक़ BSNL के 399 रुपये वाले प्रीपेड पैके से BSNL की कोशिश Reliance Jio के 349 रुपये वाले रीचार्ज पैक को मात देने की है, जिसमें जियो सब्सक्राइबर को 70 दिनों तक इस्तेमाल के लिए हर दिन 1.5 जीबी डाटा मिलता है।

बता दें 399 रुपये वाले BSNL रीचार्ज पैक को बीते साल अगस्त में लॉन्च किया गया था, जिसकों मौजूदा समय में अपग्रेड किया जा रहा है। यह अनलिमिटेड वॉयस कॉल और पर्सनलाइज़्ड रिंग बैक टोन के साथ आता है। इस रीचार्ज पैक की वैधता 74 दिनों की है। इसका मतलब है कि ग्राहक को कुल 237.54 जीबी डाटा मिलेगा।

BSNL वेबसाइट की लिस्टिंग के मुताबिक, 399 रुपये वाले रीचार्ज पैक में हर दिन इस्तेमाल के लिए 3.21 जीबी डाटा मिलता है। आम तौर पर 1 जीबी डाटा की तुलना में यह 2.21 जीबी ज़्यादा है। अतिरिक्त फायदे पर गौर किया जाए तो 74 दिनों की वैधता वाले इस 399 रुपये वाले पैक में ग्राहकों को कुल 237.54 जीबी डाटा दिया जाता है।

बता दें कि बीएसएनएल के इस पैक के साथ अनलिमिटेड वॉयस कॉल की सुविधा दिल्ली और मुंबई में भी उपलब्ध है। यह बीएसएनएल के अन्य स्पेशल टैरिफ वाउचर से अलग है।

गौर करने वाली बात है कि 399 रुपये वाले रीचार्ज पैक को बीते साल अगस्त महीने में बीएसएनएल के राखी ऑफर के तौर पर पेश किया गया था। अतिरिक्त 2.21 जीबी डाटा का फायदा 31 जनवरी तक मिलेगा। Telecom Talk ने सबसे पहले बीएसएनएल के इस रीचार्ज पैक की जानकारी दी है।

कुछ दिन का इंतजार, अमेरिका को पछाड़ भारत होगा सबसे आगे

बता दें 3.21 जीबी की सीमा के बाद ग्राहकों को 80 केबीपीएस की स्पीड से डाटा दिया जाएगा। अतिरिक्त डाटा के अलावा 399 रुपये वाले BSNL रीचार्ज पैक में अनलिमिटेड वॉयस कॉल की सुविधा है। साथ में हर दिन 100 एसएमएस भी मुफ्त मिलेंगे। यह रीचार्ज पैक मुफ्त पर्सनलाइज़्ड रिंग बैक ट्यून के साथ आता है।

LIVE TV