
नई दिल्ली। अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में जिन्ना की तस्वीर को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। तस्वीर को लेकर हुई हिंसा के बाद छात्रों ने क्लास बायकॉट करने का फैसला लिया है। छात्रों का कहना है कि जिन्ना की तस्वीर AMU से नहीं हटाई जाएगी। साथ ही उनका कहना है कि जिन्ना भारत के इतिहास का हिस्सा है।
अलीगढ़ प्रशासन ने फिर से हिंसा न भड़के इसके लिए सुरक्षा में इजाफा कर दिया है। डीएम चंद्र भूषण सिंह ने धारा 144 के तहत इंटरनेट सेवाओं को बंद करने का आदेश पारित किया है।
यह भी पढ़ें:- हिल गई दिल्ली सरकार… रातों-रात मकबरे में प्रकट हुए भोलेनाथ!
छात्रों का कहना है कि उन्हें अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी का लाइफलाइन मेंबरशिप दी गई थी। जिन्ना हमारे लिए आर्दश भले ही ना हो लेकिन भारतीय इतिहास का हिस्सा हैं। आपको बता दें कि स्थानीय DM ने AMU में 5 मई तक इंटरनेट बंद रखने का आदेश दिया है।
गौरतलब है कि लाठीचार्ज के विरोध में यूनिवर्सिटी के छात्र सड़कों पर उतर आए और विरोध प्रदर्शन किया। सैकड़ों की तादाद में छात्र-छात्राएं कैंपस के बाहर इक्ट्ठा हुए और पुलिस के खिलाफ विरोध मार्च निकाला।
छात्रों का आरोप है कि पुलिस ने उनके साथ ज्यादती की और बेवजह छात्रों पर लाठियां बरसाईं। इस बीच यूनिवर्सिटी छात्र संघ ने अलीगढ़ से बीजेपी सांसद सतीश गौतम के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।
यह भी पढ़ें:-BJP ने लांच किया 56 इंची मेनिफेस्टो, महिलाओं को पहनाएंगे मंगलसूत्र
बता दें जिन्ना की तस्वीर को लेकर विवाद तब शुरू हुआ जब पिछले सप्ताह आरएसएस कार्यकर्ता अमीर रशीद ने वाइस चांसलर को पत्र लिखकर यूनिवर्सिटी में संघ की शाखा आयोजित करने की मांग की थी।
जिसके जवाब में यूनिवर्सिटी ने रशीद के ऐसे किसी भी प्रस्ताव को मानने से इनकार कर दिया। इसके बाद भाजपा सासंद ने पूछा कि पाकिस्तान संस्थापक की तस्वीर स्टूडेंट यूनियन के ऑफिस में क्यों लगाई है।