Jharkhand: अब रेलवे ट्रैकमैन भी हुआ कोरोना का शिकार, राज्य में कुल संख्या 34 हुई…

कोरोना वायरस की चपेट से कोई बचता नजर नहीं आ रहा है. चाहे वो आम आदमी हो, बड़ी हस्ती हो या डॉक्टर्स ही क्यों न हो. बावजूद इसके हर राज्य सरकार अपनी पूरी कोशिश कर रहीं हैं कि इसे किसी तरह काबू किया  जा सके. अब झारखंड के धनबाद से खबर आ रही है कि वहां एक रेलवे ट्रैकमैन कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया, जिसे मिलाकर राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़ कर 34 हो गई है. रेलवे के अधिकारियों ने इस व्यक्ति के संक्रमित होने की पुष्टि करते हुए बताया है कि वह पिछले माह बोकारो के चास में अपनी गर्भवती पत्नी से मिलने अपने ससुराल गया था और वहां से 26 मार्च को साइकिल से धनबाद में हीरापुर स्थित रेलवे कालोनी के अपने निवास पर लौटा.

jharkhand

 

 

 

उन्होंने बताया कि धनबाद लौटने पर उसने बुखार और खांसी की शिकायत की जिसके बाद से धनबाद में ही रेलवे के मंडलीय अस्पताल में उसका इलाज चल रहा था। उसकी रिपोर्ट कल रात प्राप्त हुई जिसमें वह संक्रमित पाया गया। रेलवे के इस ट्रैकमैन को लेकर अब धनबाद में कोरोना वायरस पीड़ितों की संख्या कुल दो हो गई है।

UK कोर्ट ने की विजय माल्या की अपील खारिज, कुछ सप्ताह में भेजा जा सकता है भारत

इससे पूर्व शनिवार को रिम्स के निदेशक डा. डीके सिंह ने बताया कि आज संक्रमण का जो नया मामला सामने आया है उसे मिलाकर रांची के सर्वाधिक संक्रमित स्थान हिंदपीढ़ी से ही अब तक कुल 18 लोग संक्रमित पाए गए हैं। दुर्भाग्य से ये सभी या तो तब्लीगी जमात से जुड़े हैं अथवा जमात के लोगों के संपर्क में आने से संक्रमित हुए हैं।

 

हिंदपीढ़ी से 29 मार्च को कुल 17 विदेशी नागरिकों को हिरासत में लेकर यहां खेलगांव स्थित पृथक केन्द्र भेजा गया था और वहां से कोरोना संक्रमण की पुष्टि के बाद मलेशिया की एक महिला को यहां रिम्स स्थित पृथक केन्द्र में 31 मार्च को भर्ती किया गया था। सभी विदेशी तब्लीगी जमात के सदस्य हैं। राज्य में अब तक बोकारो में नौ, हजारीबाग में दो, कोडरमा, गिरिडीह, सिमडेगा में एक-एक कोरोना संक्रमित मरीज पाये गए हैं।

 

रांची में स्वास्थ्यकर्मियों का तालियों से स्वागत

 

झारखंड की राजधानी रांची की आजाद बस्ती में जब स्वास्थ्यकर्मी कोरोना वायरस संक्रमण की जांच के लिए नमूने लेने पहुंचे तो लोगों ने उनका स्वागत तालियों से किया, जिससे सभी को बड़ा सुखद आश्चर्य हुआ।

 

रांची के उपायुक्त रॉय महिमापत रे ने इस घटना का वीडियो जब ट्वीट किया तो राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इसे रीट्वीट करते हुए कहा कि यही जज्बा हमें झारखंडी बनाता है।

उन्होंने कहा कि आपदा की इस घड़ी में हमें सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वाले तत्वों, झूठी-भ्रामक खबरों एवं अफवाहों से सचेत रहते हुए एक दूसरे का साथ देना है। आपस में दूरी बनाएं, लेकिन दिलों को जोड़े रखें, इसके लिए मैं सदैव हर एक झारखंड वासी का आभारी रहूंगा।

 

LIVE TV