JEE Advanced के नंबर की मदद से IIT के अलावा यहाँ भी ले सकते हैं एडमिशन! देखें लिस्ट …

ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन एडवांस (JEE Advanced) परीक्षा में पास होने के बाद भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) में स्टूडेंट्स एडमिशन लेते हैं.वहीं अगर आप IIT संस्थानों के अलावा किसी और कॉलेज में एडमिशन लेना चाहते हैं तो हम आपको उन कॉलेज की लिस्ट बताने जा रहे हैं जहां आप जेईई एडवांस के स्कोर दिखाकर एडमिशन ले सकते हैं. जो इस प्रकार है.

 

भारतीय विज्ञान संस्थान, बैंगलोर (IISc)

 

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एजुकेशन एंड रिसर्च (IISERs). ये कॉलेज बरहामपुर, भोपाल, कोलकाता, मोहाली, पुणे, तिरुवनंतपुरम और तिरुपति में स्थित है.

भारतीय अंतरिक्ष विज्ञान और प्रौद्योगिकी संस्थान (IIST), तिरुवनंतपुरम

 

राजीव गांधी पेट्रोलियम प्रौद्योगिकी संस्थान (RGIPT), रायबरेली

 

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ पेट्रोलियम एंड एनर्जी, विशाखापत्तनम

आपको बता दें, अब भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) में दाखिला लेना हर इंजीनियरिंग  का सपना नहीं रहा है. दरअसल जेईई एडवांस के चेयरपर्सन एमएल शर्मा की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, हर साल की तरह इस साल भी कई छात्रों ने जेईई मेन क्वालिफाई किया, लेकिन जहां आईआईटी में दाखिले लेने के लिए जेईई एडवांस की परीक्षा देना अनिवार्य है, वहीं जेईई मेन परीक्षा पास करने वाले छात्रों ने जेईई एडवांस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं किया.

 

अपनी ही मुंह बोली बहन के साथ युवक ने किया रेप, कुकर्मी लड़की से राखी भी बंधवाता था !…

 

लड़कियों के लिए IIT में रिजर्वेशन-

महिला उम्मीदवारों के लिए आईआईटी में 17 प्रतिशत सुपरन्यूमेरी सीटें आरक्षित हैं.

 

IIT में मिलेगें ये कोर्सेज-

 

1- B.Tach

2- B.S

3- B.Arch

4- Dual Degree B.Tech- M.Tech

5- Dual Degree B.S- M.S

6- Integrated M.Tech

7- Integrated  M.Sc

 

क्या है जेईई एडवांस के लिए कट ऑफ-

इस साल जेईई एडवांस के लिए अनारक्षित वर्ग के लिए कट-ऑफ 89.754  और ईडब्ल्यूएस और ओबीसी छात्रों के लिए यह क्रमशः 78.217 और 74.316 था.  एससी और एसटी वर्ग के लोगों के लिए, जेईई मेन में क्रमशः 74.316 और 54.012  था. वहीं पीडब्ल्यूडी श्रेणी के छात्रों के लिए 0.113 था.

 

LIVE TV