रातोंरात हाईकोर्ट में चली जेसीबी, गिराए गए वकीलों के चैंबर

रिपोर्ट- अर्सलान समदी

लखनऊ। हाईकोर्ट लखनऊ बेंच के आदेश पर आधी रात में पहुँचे एसएसपी दीपक कुमार ने भारी पुलिस बल को साथ लेकर पुराने हाईकोर्ट में बने वकीलों के चैंबर को तोड़वा दिया। इस काम में एसएसपी के साथ नगर आयुक्त अनिल कुमार मिश्र अपनी पूरी टीम के साथ हाईकोर्ट के आदेश होने की वजह से मौजूद रहे। लखनऊ बार एसोसिएशन के अध्यक्ष , महामंत्री, और सेंट्रल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष, महामंत्री भी चैंबरस को तोड़ते समय उपस्थित थे।

 

अतिक्रमण

लखनऊ हाईकोर्ट बेंच ने आदेश दिया था कि पुराने हाईकोर्ट में जो भी वकीलों के अवैध चैंबर बने हैं उस अतिक्रमण को हटाया जाए इसी आदेश के चलते आज आधी रात में एसएसपी दीपक कुमार भारी पुलिस बल और नगर निगम टीम के साथ पुराने हाईकोर्ट पहुँचे।

जिसके बाद वहाँ पर बने अवैध चैंबरो को जेसीबी मशीन की सहायता से तोड़ के हटाया गया। एसएसपी दीपक कुमार ने बताया कि दोनो बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों द्वारा एक शपथ पत्र दिया गया था। हाईकोर्ट में इसको लेकर दो बार मीटिंग हुई, मीटिंग में तय हुआ कि जो अवैध चैंबर बने हैं उन्हें हटाया जाए।

यह भी पढ़े: हस्तिनापुर विधायक का रोड पर प्रदर्शन, कहा लव जेहाद पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हावी

रात में इस अतिक्रमण को हटाने का केवल एक उद्देश्य था कि आम जनता को कोई तकलीफ न हो इसलिए ये अतिक्रमण अभियान रात में रखा गया था जिसकी सूचना दोनो बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों को दे दी गयी थी।

LIVE TV