हस्तिनापुर विधायक का रोड पर प्रदर्शन, कहा लव जेहाद पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हावी

रिपोर्ट- लोकेश टण्डन

मेरठ। उत्तर प्रदेश में कुछ भाजपा विधायक अपनी ही सरकार में सुनवाई के लिए प्रदर्शन करने पर मजबूर हैं। उन्हीं में से एक है मेरठ के हस्तिनापुर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक दिनेश खटिक। दिनेश खटिक की मानें तो उत्तर प्रदेश में योगी सरकार आने के बाद अपराध घटा है लेकिन 80 फिसदी बदमाश अभी भी सड़कों पर हैं प्रदेश में गुंडा राज से निजात दिलाने के लिए अभी और समय लगेंगा। हांलाकि सरकार इस पर काम कर रही है। इसके अलावा उन्होंने लव जेहाद को पश्चिमी उत्तर प्रदेश की बड़ी समस्या बताया है।

विधायक

दरअसल मेरठ के थाना परीक्षितगढ़ क्षेत्र के एतमातपुर में एक नवविवाहिता को उसका पूर्व प्रेमी भगा कर ले गया क्योंकि मामला दो सम्प्रदायों से जुड़ा था इसीलिए इस मुद्दें को लेकर राजनीति तेज हो गई। लिहाजा भाजपा विधायक दलबल के साथ कड़ी कार्रवाई को लेकर एसएसपी ऑफिस पहुंच गए।

इतना ही नहीं विधायक के चमचों ने एसएसपी ऑफिस में पुलिस के खिलाफ नारेबाजी भी शुरु कर दी। जिसके बाद एसएसपी से अकेले में गुफ्तगू हुई और विधायक ने अपनी ही सरकार में गुंडाराज होने की बात कह डाली। साथ ही पश्चिमी उत्तर प्रदेश में लव जेहाद के मामलों पर सरकार रोक नहीं लगा पाई है। वहीं विधायक के साथ खाप पंचायत के लोगों ने भी युवक की गिरफ्तारी नहीं होने पर आंदोलन का विगुल फूंकने का ऐलान कर डाला।

वहीं एसएसपी ने इस मामले का पटाक्षेप करते हुए कहा कि प्रेमी युगल इलाहाबाद हाई कोर्ट गए थे जहां कोर्ट ने उन्हें एसएसपी के समक्ष पेश होने के आदेश दिए हैं। हालांकि अभी तक उनके पास कोई नहीं आया है। हालांकि एसएसपी ने खाप पंचायत और विधायक

LIVE TV