जम्मू एवं कश्मीर : सुरक्षाबलों ने मार गिराए लश्कर के 2 आतंकवादी
श्रीनगर। जम्मू एवं कश्मीर के अनंतनाग जिले में शनिवार को सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकवादियों को मार गिराया गया। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, “शिस्तरगम गांव में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच में हुई मुठभेड़ में मारे गए आतंकवादियों की पहचान लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादियों के रूप में हुई है।”
यह भी पढ़ें-चारा घोटाला: चौथे मामले में लालू को 7 साल जेल, 30 लाख का जुर्माना
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, “राष्ट्रीय राइफल्स, केंद्रीय रिजर्व पुलिसबल और राज्य पुलिस के विशेष अभियान समूह (एसओजी) ने आतंकवादियों के एक समूह के छिपे होने की सूचना के बाद शुक्रवार शाम को शिस्तरगम गांव को चारों ओर से घेर लिया।”
यह भी पढ़ें-पॉलीथिन में आंत रख भटक रहा सात गोलियां झेलने वाला जवान, सरकार पढ़ा रही नियमों का पहाड़ा
सूत्रों के मुताबिक, “आतंकवादियों ने खुद को चारों ओर से घिरता देख सुरक्षाबलों पर गोलीबारी करनी शुरू कर दी, जिसके बाद यह मुठभेड़ शुरू हो गई, जो शनिवार सुबह खत्म हो गई।”