Jammu Kashmir: 14वें दिन भी आतंकियों की तलाश जारी, फायरिंग में 3 जवान घायल
जम्मू कश्मीर में कई दिनों से सुरक्षाबलों की आतंकियों से मुठभेड़ चल रही है। कुछ महीनों से जम्मू कश्मीर में आतंकी गतिविधियां काफी बढ़ गई हैं। आतंकी स्थानीय नागिरकों को अपना निशाना बना रहे हैं, जिसके बाद सुरक्षाबलों ने जम्मू कश्मीर के कई इलाकों में छानबीन शुरु की,जिसमें सुरक्षाबलों को कई अहम सुराग हाथ लगे थे।
जम्मू-कश्मीर में लगभग 14 दिनों से सुरक्षाबलों की आतंकियों से मुठभेड़ चल रही है। इस दौरान ताजा मामला सामने आया है,जिसमें मुठभेड़ के समय एक जवान और पुलिस के दो जवान घायल हो गए हैँ। वहीं मुठभेड़ में एक आतंकी के घायल होने खबर है। बता दें कि जम्मू-कश्मीर में आए दिन कई आतंकी गतिविधियां होती है,जिसमें आतंकी आम जनता को अपना निशाना बनाते हैं,जिसके बाद सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन चलाया है, बता दें कि सर्च ऑपरेशन का ये 14वां दिन है।
इस सर्च ऑपरेशन में पकड़े गए पाकिस्तानी आतंकी जिया मुस्तफा को भाटादुरियन में आतंकी ठिकानों की पहचान करने के लिए ले जाया गया था,जहां कुछ दिनों पहले सुरक्षाबलों की आतंकियों से मुठभेड़ हुई थी,जिसमें 3 जवान और 1 जेसीओ शहीद हुए थे। पुंछ इलाके में चल रही इस मुठभेड़ में जैसे ही सुरक्षा बल आगे बढ़े आतंकियों ने फायरिंग करनी शुरु कर दी। सुरक्षाबलों के अधिकारियों ने बताया कि जिया मुस्तफा को आतंकी ठिकानों की पहचान के लिए ले जाया गया था, लेकिन इस दौरान आतंकियों ने फायरिंग करनी शुरु कर दी, जिसमें कुछ जवान घायल हुए है,जिनका इलाज चल रहा है,साथ ही कहा कि इस फियरिंग के दौरान जिया मुस्तफा भी घायल हो गया है। अधिकारियों ने बताया कि जवानों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है और सुरक्षा बल अभियान को जारी रख, आगे बढ़ रहे हैं।