भारत को बहुत ही गरीब और बीमारू देश समझते हैं ये एक्‍टर

नई दिल्ली ब्रिटिश एक्टर जैक वेबर बचपन में भारत आए थे। उन्होंने इस यात्रा से जुड़ी यादें ताजा करते हुए कहा कि उन्होंने देश में गरीबी, तकलीफें और बीमारी देखी थी।

‘द ब्लैकलिस्ट’ और ‘होमलैंड’ जैसी फिल्मों में काम कर चुके अभिनेता ने उम्मीद जताई है कि अब हालात बदल चुके होंगे।

वेबर ने बताया, “मैं जब आठ साल का था, उस समय भारत में था। मेरी मां किसी पवित्र, सज्जन व्यक्ति के साथ कहीं पहाड़ियों में रह रही थीं और उसके बाद से मैं फिर कभी भारत नहीं आया।”

इस देश को लेकर उनके जेहन में कई दुखद यादें बसी हैं।

यह भी पढ़ें:  रेप केस में अभिनेता जितेंद्र पर नहीं होगी कार्यवाई, कोर्ट ने लगाई रोक

उन्होंने कहा, “एक बच्चे के रूप में मुझे याद है और उम्मीद करता हूं कि अब हालात अलग होंगे, लेकिन मुझे याद है कि उस समय यहां काफी गरीबी, तकलीफ, बीमारी और सड़कों पर जिंदगी बिताते लोग नजर आते थे। वह बहुत दुखद था।”

यह भी पढ़ें: #BirthdaySpecial : बॉलीवुड का वो हीरो जिसके नाम की कसमें खाते हैं कलाकार  

अभिनेता ने ‘इनटू माई हार्ट’, ‘मीट जो ब्लैक’ और ‘यू-571’ जैसी फिल्मों में काम किया है।

 

 

Fall is in the air after the #labordayweekend here in Los Angeles #jakeweber

A post shared by Jake Weber (@jakeweberactor) on Sep 8, 2016 at 12:36pm PDT

LIVE TV