जयवीर ने कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता पद से दिया इस्तीफा, बोले-‘पार्टी अब जनता के हितों के लिए नहीं..’

Pragya mishra

जयवीर शेरगिल ने कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को लिखा पत्र, शेरगिल ने कहा कि पार्टी में निर्णय लेना अब जनता के हितों के लिए नहीं है, बल्कि स्वयं सेवक व्यक्तियों द्वारा चाटुकारिता में लिप्त है।

बता दें कि कांग्रेस नेता जयवीर शेरगिल ने बुधवार को पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता पद से इस्तीफा दे दिया।शेरगिल ने कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को लिखे एक पत्र में कहा कि पार्टी में निर्णय लेना अब जनता के हितों के लिए नहीं है, बल्कि स्वयं सेवक व्यक्तियों द्वारा चाटुकारिता में लिप्त होने से प्रभावित है।शेरगिल के पत्र में कहा गया है, “मुझे यह कहते हुए दुख हो रहा है कि निर्णय लेना अब जनता और देश के हितों के लिए नहीं है, बल्कि यह चाटुकारिता में लिप्त और लगातार जमीनी हकीकत की अनदेखी करने वाले व्यक्तियों के स्वार्थी हितों से प्रभावित है।”

बता दें कि उन्हें पिछले कुछ महीनों से प्रेस कॉन्फ्रेंस करने की अनुमति नहीं दी गई थी।यह पार्टी के दिग्गजों गुलाम नबी आजाद और आनंद शर्मा द्वारा पार्टी में उन्हें सौंपी गई भूमिका से इस्तीफा देने के कुछ दिनों बाद आया है।

LIVE TV