ओलांद के दावे पर जेटली ने उठा दिया ये बड़ा सवाल, क्या अब उठेगा राफेल के सच से पर्दा?

नई दिल्ली। राफेल सौदे को लेकर तकरार रविवार को भी जारी रहा और केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली ने पूर्व फ्रांसीसी राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद के बयान के मामले में कहा कि कोई साझेदारी नहीं हुई थी।

ओलांद

फ्रेंच वेबसाइट मीडियापार्ट पर ओलांद की यह टिप्पणी कि भारतीय सरकार ने सौदे के लिए ऑफसेट साझेदार के रूप में एक निजी कपनी को चुनने का प्रस्ताव दिया था, विपक्ष लगातार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साध रहा है और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने तो यह दावा तक कर डाला कि फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति ने नरेंद्र मोदी को ‘चोर’ कहा है।

यह भी पढ़ें:-  पीएम मोदी को निशाना बनाने के लिए राहुल पाकिस्तान की भाषा बोल रहे : रविशंकर प्रसाद

रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण और कानून मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने हालांकि कहा है कि ऑफसेट साझेदार चुनने में भारत सरकार की कोई भूमिका नहीं है, जेटली ने सोशल मीडिया पर फिर से अपने दावे दोहराए और ओलांद की विरोधाभाषी टिप्पणी का जिक्र किया।

जेटली ने एक ब्लॉगपोस्ट में लिखा, “ओलांद की टिप्पणी के आधार पर विवाद खड़ा किया जा रहा है कि दसॉ एविएशन के साथ रिलायंस डिफेंस की साझेदारी भारत सरकार के सुझाव पर की गई।”

उन्होंने कहा, “अपने बयान में पूर्व राष्ट्रपति ने कहा कि भारत सरकार के साथ की गई साझेदारी के बाद रिलायंस डिफेंस उभरकर सामने आया। उन्होंने अपने एक बयान में कहा था कि उन्हें कोई जानकारी नहीं है कि सरकार ने कभी रिलायंस डिफेंस के लिए लॉबी की है और साझेदार उनके द्वारा चुने गए हैं। झूठ के दो रूप नहीं हो सकते।”

जेटली ने यह भी कहा कि फ्रांसीसी सरकार और दसॉ एविएशन (राफेल जेट की निर्माता) ने ओलांद की पहली टिप्पणी से साफ किनारा कर लिया।

उन्होंने कहा कि फ्रांस की सरकार ने बयान दिया है कि दसॉ एविएशन के ऑफसेट सौदे के मामले में फसैला कंपनी द्वारा लिया गया न कि सरकार द्वारा। दसॉ एविएशन ने भी कहा है कि ऑफसेट सौदे के संदर्भ में पूरा फैसला उसके द्वारा ही लिया गया है।

जेटली ने कहा, “ओलांद द्वारा की गई टिप्पणी पर सवाल उठाए जा सकते हैं लेकिन परिस्थितियां कभी झूठ नहीं बोलतीं।”

यह भी पढ़ें:-‘मामा’ की बढीं मुश्किलें… 30 सितंबर की बैठक में वो होने जा रहा है जो अब तक नहीं हुआ!

वित्तमंत्री ने दावे के साथ कहा कि यह दो देशों की सरकार के बीच का समझौता है। उन्होंने कहा, “किसी के द्वारा यह कहना गलत है कि 36 राफेल लड़ाकू विमानों की आपूर्ति को लेकर पार्टनरशिप की गई थी।”

एक मीडिया रिपोर्ट का जिक्र करते हुए, जिसमें कि ओलांद ने कहा है कि फ्रांस ने रिलायंस को नहीं चुना जेटली ने कहा कि कनाडा के मॉन्ट्रियल में एएफपी को दिया उनका दूसरा बयान उनके पहले बयान पर सवाल उठाता है।

जेटली ने सवालिया लहजे में कहा कि राहुल गांधी ने बेतुका बयान दिया है कि भारतीय सैनिकों के हितों के साथ समझौता किया गया है। आखिर किसके द्वारा किया गया है? संयुक्त प्रगतशिील गठंबधन (सप्रंग) सरकार ने इस सौदे में देरी की थी।

देखें वीडियो:-

LIVE TV