
नई दिल्लीः दिल्ली में केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली और सीएम केजरीवाल के लिए गुरुवार का दिन बेहद ख़ास रहा. केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली और सीएम केजरीवाल को जब एक साथ देखा गया तो हर कोई हैरान था. इस दौरान दोनों ही नेताओं के चेहरे पर खिली मुस्कान देख कर हर कोई यही पूछ रहा था कि आखिर ये चमत्कार कैसे हो गया.
जेटली और सीएम केजरीवाल का मिलन!
दरअसल, गुरुवार को दिल्ली में जीएसटी काउंसिल की अहम बैठक थी, जो देर रात तक चली. बैठक के बाद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने काउंसिल के सभी सदस्यों के लिए डिनर का आयोजन किया था. हालांकि उन्होंने इसके बारे में किसी को जानकारी नहीं दी थी.
यह भी पढ़ें : तलाक लेने गया कपल, कोर्ट ने दिया होटल में तीन रातों का ऑफर, बच गई…
अचानक ही केजरीवाल पार्टी स्थल पर पहुंचे और डिप्टी सीएम सिसोदिया को सभी सदस्यों को लेकर वहां लेकर आने को कहा. जीएसटी काउंसिल की बैठक खत्म होने के बाद केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली घर जाने की तैयारी कर रहे थे, तभी मनीष सिसोदिया ने उन्हें केजरीवाल की डिनर पार्टी में आने के लिए इनवाइट किया.
यह भी पढ़ें : सोशल मीडिया के दीवानों जरा संभालकर… कहीं आपका भी बैंक एकाउंट हो न जाए साफ़!
सिसोदिया के इनवाइट किए जाने के बाद जेटली अपने जूनियर मंत्री शिव प्रताप शुक्ला के साथ वहां पहुंचे. इस डिनर पार्टी में दोनों नेताओं की मुलाकात को आपसी रिश्तों से जोड़कर देखा जा रहा है, क्योंकि मानहानि मामले के बाद दोनों नेताओं की यह पहली मुलाकात थी.
‘बदले बदले से मेरी सरकार नज़र आते हैं’
वाह केजरीवाल जी वाह!
क्या पुरानी दिखावटी कुश्ती का ड्रामा ख़त्म?तभी गडकरी जी ने गोवा चुनाव से पूर्व-केजरीवाल पार्टी को भाजपा की मदद करने वाला बताया था।
‘Gadkari: “AAP will ensure BJP win”…’https://t.co/jrCibI7pPV pic.twitter.com/paUCfrHnbc— Ajay Maken (@ajaymaken) January 18, 2018
हालांकि, दोनोंं के इस डिनर पर राजनीति भी शुरू हो गई है. हालांकि, इस मामले में राजनीति भी शुरू हो गई है. कांग्रेस नेता अजय माकन ने इस डिनर पर तंज कसते हुए कहा है कि बदले-बदले से सरकार नजर आते हैं.