सोशल मीडिया के दीवानों जरा संभालकर… कहीं आपका भी बैंक एकाउंट हो न जाए साफ़!
नई दिल्ली। आधुनिकता और तकनीक के इस युग में जैसे-जैसे लोगों को सोशल मीडिया और इंटरनेट की लत लग गई है। वैसे ही धोखाधड़ी और जालसाजी के मामले भी हाईटेक अंदाज में होने लगे हैं। इस बारे में आपको बताने की ज्यादा जरूरत तो नहीं कि साइबर क्राइम में इन दिनों इजाफा काफी तेजी से हो रहा है।
हालांकि इस पर अंकुश लगाने के लिए साइबर सेल मौजूद है। फिर भी जालसाज कोई न कोई ऐसा भ्रम जाल पैदा कर ही देते हैं, जिसमें इंसान खुद फंसने के लिए कदम बढ़ाने को मजबूर होता है। ऐसा कुछ इन दिनों व्हॉट्सएप यूजर्स के साथ भी हो रहा है। इसलिए उन्हें सावधान रहने की जरूरत है।
बजट से पहले सरकार ने दी बड़ी राहत, 29 वस्तुओं और 53 सेवाओं पर नहीं लगेगा जीएसटी
खबरों के मुताबिक़ अमेरिका और ब्रिटेन सहित कई देशों में व्हॉट्सएप सब्सक्रिप्शन शुल्क मांगने वाला मैसेज फिर वायरल हो रहा है। इस मामले में नई चेतावनी भी जारी की गई है।
साइबर विशेषज्ञों का दावा है कि बैंक खाते से जुड़ी जानकारियां और पैसा चुराने के लिए ऐसे fake मैसेज वायरल हो रहे हैं।
हैकर कई देशों में व्हॉट्सएप के लिए सब्सक्रिप्शन शुल्क मांगने वाला मैसेज भेज रहे है। जिसमें यूजर को व्हॉट्सएप का लाइफटाइम सब्सक्रिप्शन पाने के लिए 99 पेंस शुल्क मांगा जा रहा है।
बता दें ट्विटर पर इस वायरल मैसेज को लेकर अलर्ट जारी हुआ है, जिसमें लोगों को इस स्कैम से बचने के लिए हिदायत दी जा रही है।
पीएम मोदी ने भारतीयों को अंधेरे में रख किया देश की सुरक्षा से बड़ा समझौता!
इस वारल मैसेज में लाइफटाइम सब्सक्रिप्शन पाने के लिए कुछ स्टेप्स भी दिए गए है, जिस पर क्लिक करने से हैकर आसानी से आपके बैंक अकाउंट डीटेल चुरा सकते हैं।
पिछले साल फेसबुक द्वारा व्हॉट्सएप को खरीदे जाने पर यह मैसेज वायरल हुआ जिसे फेसबुक ने खारिज किया था।
जिसके पास ऐसे मैसेज आ रहे हैं उसे लाइफटाइम सब्सक्रिप्शन के लिए एक लिंक पर क्लिक करने कहा जा रहा है। ध्यान रखें भूल से भी इस पर क्लिक न करें और मैसेज डिलीट कर दें।
देखें वीडियो :-