जम्मू एवं कश्मीर : मुठभेड़ में 2 जवान शहीद, 2 आतंकवादी ढेर
श्रीनगर। जम्मू एवं कश्मीर के बंदीपुरा जिले में बुधवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में दो जवान शहीद हो गए। इस दौरान दो आतंकवादी भी मारे गए। रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता कर्नल राजेश कालिया ने कहा कि सुरक्षा बलों और आतंवादियों के बीच मुठभेड़ बांदीपुरा जिले के हाजिन इलाके में हुई। पुलिस सूत्रों ने बताया कि परिबल गांव में हुई मुठभेड़ में एक अन्य जवान घायल हो गया है।
एक घर में आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी के बाद बुधवार तड़के सुरक्षा बलों ने परिबल गांव को घेर लिया, जिसके बाद सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई।
सुरक्षा बल जैसे ही उस घर के पास पहुंचे जहां आतंकवादी छिपे हुए थे तो उन्होंने सुरक्षा बलों पर गोली चलानी शुरू कर दी, जिससे जवाब में सुरक्षा बलों ने भी गोलियां चलाई। मुठभेड़ में दो आतंकवादी मौके पर ढेर हो गए। पुलिस सूत्रों के अनुसार, “इस गोलीबारी में तीन जवान घायल हो गए। उनमें से दो गंभीर रूप से घायल जवानों ने बाद में दम तोड़ दिया।”
नानाजी देशमुख की जयंती पर 10 हजार ग्रामीणों से मिलकर पीएम मोदी करेंगे ऐप लॉन्च
भारत को हराकर लौट रही टीम AUS पर हमला, फिंच ने ट्वीट किया फोटो