भारत को हराकर लौट रही टीम AUS पर हमला, फिंच ने ट्वीट किया फोटो

गुवाहाटी। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की ओर से एक बयान जारी किया गया है। जब इंडिया को हराकर आस्ट्रेलियाई टीम वापस लौट रही थी तो उनकी बस पर हमला हुआ। गनीमत ये रही कि उस साइड कोई नहीं बैठा था। ऑस्ट्रेलियाई ओपनर एरोन फिंच ने ट्विटर पर तस्वीर भी शेयर की। घटना के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

तीन मैचों की सीरीज़ में 1-1 से बराबरी की। लेकिन मैच के बाद कुछ ऐसा हुआ जिससे हर कोई हैरान है। मैच के बाद ग्राउंड से होटल लौट रही ऑस्ट्रेलियाई टीम की बस पर पत्थर से हमला किया गया। हालांकि, इस हमले में कोई घायल नहीं हुआ। कई खिलाड़ियों ने इस हमले की निंदा की। पूर्व खिलाड़ी आकाश चोपड़ा ने इसको गैरजिम्मेदाराना हरकत बताया और माफी मांगी। उन्होंने कहा कि उम्मीद है दोषी को सजा होगी।

आपको बता दें कि इससे पहले बांग्लादेश में भी पांच हफ्ते पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम पर हमला किया गया था। उस दौरान भी टीम चिटगांव में चल रहे टेस्ट के दौरान मैदान से होटल की ओर वापस आ रही थी।

मंगलवार को गुवाहाटी में खेले गए दूसरे टी-20 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को 8 विकेट से हराकर तीन मैचों की टी-20 सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है। इसी के साथ ही टीम इंडिया का ऑस्ट्रेलिया पर टी-20 सीरीज में लगातार दूसरी बार क्लीन स्वीप करने का सपना भी टूट गया है।

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने 5 साल बाद टीम इंडिया को किसी टी-20 मैच में हराया है। इससे पहले कंगारू टीम को भारत के खिलाफ टी-20 में जीत साल 2012 में श्रीलंका में हुए वर्ल्ड टी-20 के मुकाबले में मिली थी।

LIVE TV