IPL 2022: KKR vs LSG लखनऊ बरकरार रखना चाहेगी अपनी विजय रथ, कोलकाता को करना होगा कड़ी चुनौती का सामना

( रितिक भारती )

IPL 2022: LSG vs KKR  लखनऊ सुपर जायंट्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच 7 मई यानी आज शाम को सीजन का 53वां मैच पुणे के एमसीए स्‍टेडियम पर खेला जाएगा। लखनऊ ने इस सीजन में 10 में से 7 मैच अपने नाम किए हैं, जबकि केकेआर 10 में से 6 मुकाबले गंवा चुकी है। ऐसे में यह टीम कोलकाता पर भारी नजर आ सकती है।

लखनऊ सुपरजायंट्स की टीम इस समय अंक तालिका में दूसरे स्‍थान पर काबिज है। एक और जीत उसे प्‍लेऑफ के बेहद करीब पहुंचा देगी। वहीं कोलकाता की टीम इस वक्त आठवें स्थान पर है। कोलकाता को प्लेआफ में बने रहने के लिए अपने खेल को बेहतर करना होगा और लखनऊ की टीम के खिलाफ बड़ी जीत हासिल करनी होगी। लखनऊ ने अपने पिछले मैच में दिल्‍ली कैपिटल्‍स को 6 रन से हराया था। वहीं कोलकाता नाइटराइडर्स ने अपने पिछले मैच में राजस्‍थान रॉयल्‍स को सात विकेट से मात दी थी। दोनों ही टीमें इस समय विजय रथ पर सवार हैं और कोई भी हारना पसंद नहीं करेगा।

आवेश खान पिछले मैच में छोटी चोट के कारण नहीं खेले थे। उनकी वापसी पर निगाहें होंगे। अगर आवेश खान लौटते हैं तो कृष्‍णप्‍पा गौतम को बाहर बैठना पड़ सकता है। इसके अलावा लखनऊ के खिलाड़ी फॉर्म में हैं और टीम में बदलाव की उम्‍मीद न के बराबर है।

दोनों टीमें

लखनऊ सुपरजायंट्स – क्विंटन डी कॉक, केएल राहुल (कप्‍तान), दीपक हूडा, मार्कस स्‍टोइनिस, क्रुणाल पांड्या, आयुष बदोनी, जेसन होल्‍डर, आवेश खान, मोहसिन खान, दुष्‍मंथ चमीरा और रवि बिश्‍नोई।

कोलकाता नाइटराइडर्स – बाबा इंद्रजीत, आरोन फिंच, श्रेयस अय्यर (कप्‍तान), नितिश राणा, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, अनुकूल रॉय, सुनील नरेन, टिम साउथी, उमेश यादव और शिवम मावी।

LIVE TV