IPL 2022 CSK vs GT: आज हार्दिक-जडेजा की होगी परीक्षा, इस टीम का पलड़ा भारी
इंडियन प्रीमियर लीग 2022 (IPL 2022) के 29वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) और चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) की टीम आमने-सामने होगी। आज के डबल हेडर के दिन के दूसरे मैच में दोनों टीमें एक-दूसरे से भिड़ेंगी। इस दौरान चेन्नई की टीम सीजन की दूसरी जीत दर्ज करना चाहेगी तो वहीं गुजरात की टीम शीर्ष पर अपनी स्थिति को और मजबूत करना चाहेगी।
चेन्नई ने पिछले मैच में जीत हासिल की थी, ऐसे में उनके पास अपनी लय को बरकरार रखने का मौका है। पिछले मैच में उथप्पा और शिवम दुबे ने शानदार बल्लेबाज़ी की थी। हालांकि अभी भी टीम के लिए रुतुराज की फॉर्म चिंता का विषय बनी हुई है। ऐसे में वो भी इस मैच में धमाल मचाना चाहेंगे। दो नये कप्तान रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) और हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) के बीच उनके रणनीतिक कौशल की भी परीक्षा होगी। दोनों कप्तान ही अपने हरफनमौला प्रदर्शन के लिये मशहूर हैं और दोनों ही भारतीय क्रिकेट के लिये शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं। लेकिन रविवार को जब दोनों टीमें पिछले मैच की जीत की लय को बरकरार रखने के लिये एक दूसरे के सामने होंगी तो दोनों कप्तानों के बीच तकनीकी श्रेष्ठता की जंग भी होगी। गेंदबाजी सीएसके के लिये चिंता का विषय रही है। लेकिन पूर्व चैम्पियन ने पिछले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ बेहतर प्रदर्शन किया, जिसमें महीश तीक्षणा और कप्तान जडेजा की स्पिन जोड़ी ने मिलकर सात विकेट झटके। लेकिन तेज गेंदबाज मुकेश चौधरी सीएसके के मुख्य गेंदबाज दीपक चाहर की अनुपस्थिति में अच्छा नहीं कर सके हैं। चाहर पीठ की चोट के कारण आईपीएल से बाहर हो गये हैं। क्रिस जोर्डन और ड्वेन ब्रावो ने हालांकि चीजों को नियंत्रित करने में कुल मिलाकर अच्छा प्रदर्शन किया है।
गुजरात के लिए अभी तक वेड का प्रदर्शन कुछ ख़ास नहीं रहा है। ऐसे में टीम उनकी जगह पर गुरबाज को जगह दे सकती है। उनके आने से टीम को एक अच्छा सलामी बल्लेबाज़ भी मिल जाएगा। बल्लेबाजी विभाग में पंड्या और सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल रन जुटाकर दो दो अर्धशतक जड़ चुके हैं। अभिनव मनोहर और दक्षिण अफ्रीका के डेविड मिलर ने पिछले मैच में अच्छा किया। अब टीम उनसे और अधिक जिम्मेदारी लेने की उम्मीद करेगी। राहुल तेवतिया ने भी ‘फिनिशर’ के तौर पर अपनी भूमिका में चमकदार प्रदर्शन किया है। गुजरात टाइटन्स का गेंदबाजी लाइन अप मजबूत है, जिसमें न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन, भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और पंड्या, सभी विकेट झटकने और विपक्षी टीम की रन गति पर लगाम कसने में काबिल है। अफगानिस्तान के स्पिनर राशिद खान ने भी रन गति रोकने में अच्छा प्रदर्शन किया है और अभी तक छह विकेट चटकाये हैं। चेन्नई के पास भले ही अनुभव हो लेकिन गुजरात ने पिछले कुछ मैचों में शानदार प्रदर्शन किया है। उनके गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की है। ऐसे में गुजरात के पास जीत हासिल करने का मौका है।
चेन्नई सुपर किंग्स
संभावित XI: ऋतुराज गायकवाड़, रोबिन उथप्पा, मोईन अली, अंबाती रायूडु, रवींद्र जडेजा (कप्तान), शिवम दुबे, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), ड्वेन ब्रावो, महीस थीक्षना, क्रिस जोर्डन, मुकेश चौधरी।
गुजरात टाइटंस
संभावित XI: गुरबाज, शुभमन गिल, विजय शंकर, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, अभिनव मनोहर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, लोकी फर्ग्यूसन, मोहम्मद शमी, यश दयाल।