IPL 2021: चौथी बार चैंपियन बनी चेन्नई, फाइनल मुक़ाबले में बने ये रिकॉर्ड

चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) ने आईपीएल 2021 (IPL 2021) का खिताब अपने नाम कर लिया है। शुक्रवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुक़ाबले में चेन्नई सुपर ने किंग्स कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) को 27 रन से हराकर चौथी बार आईपीएल चैंपियन बन गई है। पहले बल्लेबाज़ी करने मैदान में सीएसके (CSK) ने केकेआर (KKR) को 193 रनों का लक्ष्य दिया था। लक्ष्य का पीछा करने उतरी केकेआर 20 ओवरों में 9 विकेट खोकर 165 रन ही बना सकी। सीएसके की तरफ से फाफ डू प्लेसिस (Faf du Plessis) ने 86 रनों की पारी खेलकर चेन्नई को बड़े स्कोर तक पहुंचाया था।

193 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी केकेआर के ओपनर शुबमन गिल और वेंकटेश अय्यर ने पहले विकेट के लिए 91 रन जोड़कर अच्छी शुरुआत दी थी। लेकिन इन दोनों के आउट होने के बाद कोई भी बल्लेबाज नहीं मैदान में ज़्यादा देर टिक नहीं पाया और दोनों ओपनरों के पारी बेकार चली गई। डू प्लेसिस के साथ चेन्नई के लिए पनिंग करने आए रुतुराज गायकवाड़ ने 32 रन बनाए। इनके अलावा रॉबिन उथप्पा ने 15 गेंदों में 31 की ताबड़तोड़ पारी खेली। दूसरी पारी में चेन्नई की तरफ से शार्दुल ठाकुर ने 3 विकेट, जोश हेजलवुड, रविंद्र जडेजा ने 2-2 विकेट, दीपक चाहर और ड्वेन ब्राबो ने एक-एक विकेट लेकर टीम को आसान जीत दिलाई।

  • फ़ाइनल मुक़ाबला खेल रहे चेन्नई के कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) ने मैदान में आते ही बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। जब बतौर कप्तान धोनी में उतरे तो ये 300वां टी20 मुक़ाबला बन गया। आज तक किसी भी खिलाड़ी ने बतौर कप्तान इतने टी20 मैच नहीं खेले हैं।
  • इस सीजन चेन्नई को बेहतरीन शुरुआत दिलाने का ज़िम्मा चेन्नई के ओपनर फाफ डू प्लेसिस और रुतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gayakwad) के कंधों पर था, जिन्होंने बखूबी अपना रोल ऐडा किया। कल के मुक़ाबले में भी टीम को बढ़िया शुरुआत देते हुए एक नया कीर्तिमान रच दिया है। इस संस्करण में दोनों बल्लेबाजों के बीच सबसे ज्यादा 756 रनों की साझेदारी हुई है, जो कि आईपीएल इतिहास में एक सीजन में तीसरी सबसे बड़ी साझेदारी है।
  • फाइनल मुक़ाबले में चेन्नई को अच्छी शुरुआत देते हुए रुतुराज गायकवाड़ ने बना 32 रन दिए, जिसके बाद उन्होंने इस सीजन सबसे ज्यादा रन बना बनाकर ऑरेंज कैप अपने नाम कर ली। उन्होंने इस सीजन 635 रन बनाए। गायकवाड़ ने इस सीजन बेहतरीन बल्लेबाज़ी करते हुए सबको प्रभावित किया।
LIVE TV