IPL खत्म कंट्रोवर्सी चालू, ‘सट्टेबाज’ अरबाज से पुलिस कर रही हिसाब-किताब

मुंबई। आईपीएल का ग्यारवां सीजन खत्‍म होकर भी खत्‍म नहीं हुआ है। शानदार पलों के साथ बुरी यादों के निशान छोड़ जाने का रिवाज आईपीएल के 11वें सीजन ने निभाना शुरू कर दिया है। पहले सीजन से शुरू हुई कंट्रोवर्सी हर नए सीजन के साथ बदलती गई। नए सीजन के साथ कंट्रवर्सी केवल बदली ही नहीं बल्‍कि एक अलग लेवल पर पहुंच गई, जिसने कई जिंदगियां तक तबाह कर दीं। ऐसे में इस बार का आईपीएल साफ सुथरा कैसे रह सकता था। आईपीएल सीजन 11 भी सट्टेबाजी के फेर में फंस गया है।

आईपीएल का ग्यारवां सीजन

हाल ही में खत्‍म हुए आईपीएल-11 के सट्टेबाजी के केस में एक बड़ा नाम घेरे में आया है। यह नाम सलमान खान के भाई अरबाज खान का है। अरबाज खान को बीते दिन मुंबई की थाणे पुलिस की ओर में सट्टेबाजी के आरोप में समन भेजा था।

इस समन के चलते आज सुबह 9:30 बजे अरबाज थाणे पुलिस थाने में क्राइम ब्रांच के अधिकारी प्रदीप शर्मा से मिलने पहुंच चुके हैं। यहां अरबाज से सट्टेबाजी के सिलसिले में पूछताछ शुरू की जा चुकी है।

इस मामले में अरबाज से पूछताछ सट्टेबाजी के अरोपी सोनू जालान उर्फ सोनू मलाड के कहने पर हो रही है। सट्टेबाजी के रैकट का भंडाफोड़ करने में लगी मुंबई पुलिस ने सट्टेबाज सोनू जालान को गिरफ्तार किया था। पूछताछ में उसके खुलासा किया कि इसमें कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज शामिल हैं। उनमें से एक नाम अरबाज का भी रहा।

यह भी पढ़ें: नागिनों के साथ मिलकर शिकार करेंगी ‘वीरे…’ की हसीनाएं

खबरों के मुताबिक, अरबाज ने सोनू के माध्‍यम से काफी मोटी रकम सट्टेबाजी में लगाई थी। इसमें उनका भारी नुकसान भी हुआ। हारे हुए करोड़ों रुपये वसूलने के लिए सोनू अरबाज को ब्‍लैकमेल कर रहा था।

LIVE TV