पुलिस के हत्थे चढ़ा इंटरनेशनल ठग, बरामद हुआ अवैध सामान
रिपोर्ट- कपिल सिंह
बुलन्दशहर। सोशल साइट के ज़रिए लोगों को ठगी का शिकार बनाने वाली युवती और उसके एक साथी को गिरफ्तार किया है। दोनों ठगों के तार नाइजीरिया से जुड़े हैं। पकड़ी गई महिला के पास से 70 पैकिट सुकोंडा के बीज और 300 नशे की गोलियां भी बरामद की हैं। जबकि मास्टरमाइंड महिला अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर है।
पुलिस का कहना है कि उक्त युवती अपने साथी के साथ सुकोंडा नाम के किसी नाइजीरियाई बीज की मार्केटिंग के लिए सप्लाई करने शहर के एक निजी होटल में आई थी। इस पूरे मामले में जिले के एक युवक को एक नाईजीरिया की महिला की फेसबुक पर दोस्ती हुई थी।
बाद में उक्त महिला ने सुकोंडा नाम के किसी बीज के बेशकीमती होने की बात करते हुए इसकी मार्केटिंग के लिए जिले के युवक को राजी कर लिया और उसे लालच देकर व्यापार करने को कहा।
लेकिन युवक ने इस कम्पनी को गूगल के जरिये खोजने की कोशिश करी तो मालूम हुआ कि ये फर्जीबाड़ा है। जिसके बाद नगर कोतवाली में झांसे में आये युवक सुनील सिरोही ने मुकदमा पंजिकृत कर दिया। और जब ये महिला अपने साथी के साथ यहां पहुंची तो उसे पकड़ लिया गया।
पुलिस की गिरफ्त में आई नाजिया उर्फ पूजा और उसके साथी जफर का कहना है कि वे तो सिर्फ किसी गुरुग्राम की महिला के लिए नौकरी करते हैं और यहां डिलीवरी देने आए थे।
पुलिस के अफसरों की मानें, तो जो बीज इन लोगों के पास से पकड़ा गया है। इसकी जांच की जा रही है कि आखिर ये क्यों इतना महंगे बताए जा रहे हैं। और आखिर इसका उपयोग किस लिए किया जाता है।
यह भी पढ़ें:- अखिलेश यादव का होटल बनने से पहले ही विवादों में घिरा, कोर्ट सुनाया फरमान
नगर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर प्रवीण रंजन सिंह का कहना है कि ये पूरा एक गैंग है। जो सुनियोजित तरीके से भोले-भाले लोगों को मुनाफे का लालच देकर अपने जाल में फँसाता है। और फिर उनसे ठगी करके फरार हो जाते हैं।
पुलिस की मानें तो इससे पहले भी ये लोग देश के कई भागों में ठगी की वारदात कर चुके हैं।
यह भी पढ़ें:- जानवर के हमले से महिला की मौत, मौके पर पहुंचे क्षेत्रीय विधायक, सरकारी मदद का दिया आश्वासन
फिलहाल, इनकी कुंडली खंगाली जा रही है। भले ही पुलिस एक युवती और उसके साथी को गिरफ्तार करके पीठ थपथपा रही हो। लेकिन नाइजीरिया से सम्बंधित महिला और देश में गिरोह की सरगना जिसे गुरुग्राम में रहना बताया जा रहा है। तक जब तक नहीं पहुंच जाएगा। तब तक फर्दाफाश नहीं हो पायेगा।
देखें वीडियो:-