सपा कार्यालय में महापुरूषों का अपमान, कूड़े के ढेर में मिले गांधी, अंबेडकर, जनेश्वर के पोस्टर

रिपोर्ट- विशाल सिंह

गोण्डा। गोण्डा में एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जो सपा नेताओं की किरकिरी का करा है। इस वीडियो ने समाजवादी पार्टी के नेताओं को जनता के सवालों का जवाब देना मुश्किल कर दिया है। मामला ये है कि समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की तस्वीर कूड़े – कचरे की तरह नाली के पास नल के चबूतरे पर सपा कार्यकर्ताओं द्वारा फेक दी गई। राष्ट्रीय सम्मान के पहले पायदान पर बैठे महात्मा गांधी की तस्वीर इस तरह नाले के पास पड़ी रहना राष्ट्र भावना का अपमान है।

यही नहीं समाजवादी पार्टी जिनके विचारों पर खड़ी है और जो समाजवादी पार्टी के पुरोधा है जनेश्वर मिश्र की तस्वीर को भी सपा कार्यकर्ताओं ने कचरे और नाले के हवाले कर दिया। तस्वीर में आप साफ देख सकते है की नल के पास बनी नाली के पास कूड़े कचरे में कई सपा नेताओं के साथ राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व समाज सुधारक समाजवादी नेता जनेश्वर मिश्र की तस्वीर पड़ी है।

यह भी पढ़े: आसमान के नीचे चल रही बच्चो की क्लास, गिरने की स्थिति में है विद्यालय

यही नही गोण्डा सपा कार्यकर्ताओं की संवेदनहीनता इतनी बढ़ गयी कि उन्होंने देश का संविधान लिखने वाले बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर को भी नही बख्शा और इनकी तस्वीर भी नाली व नल के चबूतरे के हवाले कर दिया। इन्ही बाबा साहब की मूर्ति और तस्वीर पर जब एक तरफ सभी पार्टियां जमकर राजनीति करती हैं चाहे वो भाजपा – बसपा – कांग्रेस या फिर खुद सपा ही क्यों न हो तो वहीं समाजवादी पार्टी ने आने ही कार्यालय में जिस तरह इनका घोर अपमान किया है उससे साफ तौर पर कहा जा सकता है कि राजनीति का स्तर कहां पहुंच चुका है।

LIVE TV