आसमान के नीचे चल रही बच्चो की क्लास, गिरने की स्थिति में है विद्यालय

रिपोर्ट-  नदीम सिद्दकी

मैनपुरी। जनपद मैनपुरी में लगातार हो रही बरसात के चलते लोगों का जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। वही शिक्षा स्तर का जायजा लेने मीडिया की टीम निकली तो विकासखंड मैनपुरी के ग्राम में विद्यालय के बाहर खुले आसमान के नीचे कुछ छात्रों को 2 अध्यापिकाएं शिक्षा अध्ययन कराते हुए दिखे तो टीम ने विद्यालय का रियल्टी चेक किया तो पता चला कि विद्यालय की छत गिरने की स्थिति में है जिसके कारण वह खुले आसमान के नीचे अध्ययन करा रही हैं।

शिक्षक

पूरा मामला विकासखंड मैनपुरी के ग्राम पड़रिया से जुड़ा है। मुख्यालय से मात्र 5 किलोमीटर दूरी पर बसा ग्राम पड़रिया में 1993 में एक विद्यालय का निर्माण कराया गया था जिसमें किचन के साथ दो कमरे बनवाए गए थे 24 वर्ष के अंतराल में ही इस विद्यालय भवन कमीशन खोरी के चलते प्रशासन की पोल खोलता हुआ नजर आ रहा है।

विद्यालय भवन की इमारत पर लगा प्लास्टर टूट कर गिरने लगा है इतना ही नहीं छत का लेंटर भी टूट कर गिरने लगा है जिससे एक बच्चे को छिटपुट चोट भी लग चुकी है लेकिन प्रशासन के सख्त आदेश है के चलते आज बच्चे विद्यालय भवन में बैठकर खुले आसमान के नीचे शिक्षा अध्ययन करने को मजबूर है।

यह बी पढ़े: बस्ती में करोड़ों रुपए की लागत से बन रहा निर्माणाधीन ओवर ब्रिज गिरा, 4 मजदूर घायल

विद्यालय के प्रधानाध्यापक सुमन भदौरिया ने बताया के विद्यालय भी पुराना है जोकि जर्जर स्थिति में है जब भी तेज बरसात होती है तो वह सभी छात्रों को एक किचन रूम में खड़ा करके बरसात का मुकाबला करती हैं। जब बरसात बंद हो जाती है तो फिर पुनः खुले आसमान के नीचे शिक्षा अध्ययन होने लगता है।

LIVE TV